गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन में छाया राहा का टशन,गोद में बैठी बेटी को निहारते दिखे पापा रणबीर
Monday, Sep 16, 2024-06:13 PM (IST)
मुंबई: पिता और बेटी का रिश्ता काफी स्पेशल होता है। जहां बेटियां पापा की सबसे चहेती होती हैं। वहीं बेटियों के लिए पापा ही उनके सुपर हीरो होते हैं। बाॅलीवुड में हमें कई बेस्ट बाप-बेटी की जोड़ियां देखने को मिलती हैं। वहीं अब इस लिस्ट में रणबीर कपूर और उनकी लाडली बेटी राहा कपूर का नाम जुड़ गया।रणबीर कपूर का अपनी बच्ची राहा कपूर के लिए प्यार सारी दुनिया देख चुकी है। सुपरस्टार अपनी बेटी से बहुत प्यार करते हैं और वह अपनी छोटी सी खुशी के साथ यादें बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते।
हाल ही में कपूर खानदान ने गणेश चतुर्थी मनाई और करिश्मा कपूर ने जश्न की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो में वैसे तो पूरा परिवार दिखाई दे रहा है लेकिन हर किसी की नजर बस रणबीर और राहा पर ही जा अटकी। तस्वीरों में हमने कपूर खानदान की सबसे छोटी सदस्य राहा को देखा, जो हरे रंग का लहंगा पहने हुए थीं और अपने आस-पास के लोगों को देख रही थीं।रणबीर ने पीले रंग का कुर्ता और सफेद टोन वाला रेशम पायजामा पहन रखा था।
जब पूरा परिवार एक ग्रुप फोटो के लिए पोज दे रहा था तो रणबीर कपूर ने अपनी बेटी को कसकर अपनी बाहों में पकड़ रखा था। दूसरी फोटो में हम रणबीर को राहा को गोद में लिए हुए देख सकत हैं और वह उसे प्यार से देख रहे थे। राहा को गोद में लिए रणबीर की मुस्कान इतनी प्यारी थी कि उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था।
&
nbsp;
बता दें कि 11 सितंबर 2024 को रणबीर को अपनी मां नीतू कपूर के साथ देखा गया था। पीच-टोन वाले कुर्ते में रणबीर और मैचिंग पीच-टोन सूट में नीतू बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने बड़े उत्साह के साथ बप्पा को विदाई दी।