Ranveer Singh ने Deadpool & Wolverine की तारीफ, रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन को बताया "संपूर्ण सिनेमा"

Wednesday, Jul 31, 2024-07:37 PM (IST)

मुंबई: हॉलीवुड फिल्म Deadpool & Wolverine 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और तभी से ये बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। हाल ही में  एक्टर रणवीर सिंह ने फिल्म डेडपूल और वूल्वरीन की तारीफ की है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर रयान रेनॉल्ड्स और ह्यूग जैकमैन द्वारा निभाए गए डेडपूल और वूल्वरिन का एक क्रूर और दिलचस्प सीन साझा किया। अपनी फिल्म के समय का भरपूर आनंद लेते हुए, उन्होंने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए लिखा, "संपूर्ण सिनेमा" और इसी के साथ उन्होंने इमोशनल आई वाला इमोजी भी शेयर किया।

PunjabKesari

इसी के साथ उन्होंने एक GIF शेयर करते हुए डेडपूल और वूल्वरीन को 'बेस्ट बब्स' बताया। फिल्म के अंदर बाहर का फेमस गाना हमको तो यारी से मतलब है लगाया। एक्टर ने फिल्म के दोनों लीड स्टार्स को भी इसमें टैग किया। बता दें कि कुछ समय पहले रयान रेनॉल्ड्स ने एक इंटरव्यू में रणवीर सिंह के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी। 

PunjabKesari

उनके वर्क फ्रंट की बात करें रणवीर सिंह आने वाले समय में रोहित शेट्टी की मच अवटेड फिल्म सिंघम 3 में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर नजर आएंगे। फिल्म इसी साल दीवाली के मौके पर रिलीज होगी।


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News