तमन्ना भाटिया संग डिनर डेट पर गईं राशा थड़ानी, 35 वर्षीय एक्ट्रेस पर भारी पड़ा 16 साल की रवीना की बेटी का स्टनिंग लुक

Thursday, Feb 20, 2025-04:29 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अपनी पहली फिल्म आजाद में नजर आने के बाद ही इंडस्ट्री की काफी चर्चित एक्ट्रेस बन गई हैं। इस फिल्म के गाने ऊई अम्मा में राशा की परफॉर्मेंस को लोगों ने खूब प्यार दिया। हाल ही में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने भी राशा के सॉन्ग पर डांस किया था, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ। इन सबके बीच बीती रात को दोनों एक्ट्रेसेस को डिनर डेट पर स्पॉट किया गया, जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
   PunjabKesari

 

सामने आई तस्वीरों में राशा और तमन्ना को डिनर डेट के बाद रेस्टोरेंट से बाहर आते हुए देखा जा सकता है, जहां दोनों पैपराजी को खूबसूरत पोज देती हैं।

PunjabKesari

 

इस दौरान 16 वर्ष की राशा 35 साल की तमन्ना को ब्यूटी के मामले में मात देती नजर आई।

 

 

जहां रवीना की लाडली इस दौरान येलो ड्रेस में काफी ग्लैमरस लगीं, वहीं, तमन्ना भाटिया इस मौके ब्लैक टॉप और डेनिम पैंट में कैजुअल लेकिन जबरदस्त दिखीं।

PunjabKesari

 

एक साथ दोनों का ये अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

  PunjabKesari


मालूम हो कि राशा थडानी, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को अपने अडॉप्टेड पैरेंट्स बुलाती हैं। वहीं, तमन्ना भी राशा पर अपनी बेटी की तरह प्यार लुटाती हैं। राशा की डेब्यू फिल्म 'आजाद' की स्क्रीनिंग पर भी तमन्ना पैपराजी से पूछ रही थीं कि उन्हें राशा का 'ऊई अम्मा' गाना कैसा लगा। वहीं, जब एक इंटरव्यू में राशा थडानी से पूछा गया था कि वह तम्नना को क्या हैशटैग देना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा था- adopted mom..राशा ने फिर मजाक करते हुए कहा था कि तमन्ना और उनके बॉयफ्रेंड विजय वर्मा ने उन्हें गोद लिया है।

PunjabKesari


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News