छावा के नए पोस्टर में रॉयल लुक में दिखी रश्मिका मंदाना, महारानी येसुबाई का किरदार निभाएंगी एक्ट्रेस
Tuesday, Jan 21, 2025-01:50 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'छावा' की रिलीज़ को लेकर तैयार हो रही हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, और अब रश्मिका ने अपनी फिल्म का पहला लुक पोस्टर शेयर कर सभी को और भी ज्यादा एक्साइटेड कर दिया है।
मंगलवार को रश्मिका ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म से अपनी 'महारानी येसुबाई' के लुक शेयर किए। इन पोस्टरों में रश्मिका रॉयल लुक में साड़ी और पारंपरिक गहनों में नजर आ रही हैं। एक पोस्टर में वह मुस्कुराते हुए दिख रही हैं, जबकि दूसरे पोस्टर में उनका चेहरा गुस्से और चिंता से भरा हुआ है।
रश्मिका ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "हर महान राजा के पीछे एक ऐसी रानी खड़ी होती है, जिसकी ताकत बराबरी की नहीं होती। महारानी येसुबाई – स्वराज्य की शान।' साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म का ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज़ होगा।
Behind every great king, there stands a queen of unmatched strength.
— Rashmika Mandanna (@iamRashmika) January 21, 2025
Maharani Yesubai - the pride of Swarajya. #ChhaavaTrailer Out Tomorrow!
Releasing in cinemas on 14th February 2025.#Chhaava #ChhaavaOnFeb14@vickykaushal09 #AkshayeKhanna #DineshVijan @Laxman10072… pic.twitter.com/lclHEr2lAk
'छावा' एक ऐतिहासिक ड्रामा है, जो छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे थे। फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा और दिव्या दत्ता भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
हाल ही में विक्की कौशल ने 'इंडियन ऑफ द ईयर 2024' अवार्ड्स में युवा आइकन का अवार्ड प्राप्त किया, जहां उन्होंने इस फिल्म के बारे में बात की। विक्की ने कहा, 'जब मुझे छावा जैसी फिल्म का मौका मिला, तो मैं बहुत खुश हुआ। इस फिल्म के निर्देशक लक्ष्मण उटेकर हैं और निर्माता दिनेश विजान हैं, और ये वही टीम है जिनके साथ मैंने 'जरा हटके जरा बचके' में काम किया था। जब लक्ष्मण सर ने मुझसे इस फिल्म के बारे में बात की, तो सबसे पहला सवाल यही था कि क्या मैं इस शानदार धरोहर के साथ न्याय कर पाऊंगा? लेकिन यही बात मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित करती है। यह एक बेहतरीन अवसर है छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन को समझने का, उनकी संस्कृति, उनके मूल्यों और देश के प्रति उनके प्रेम को जानने का।'
फिल्म 'छावा' 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।