विक्रांत मैसी ने छोड़ी हीरो की भूमिका, राजकुमार हिरानी के शो Pritam Pedro में निभाएंगे विलेन का किरदार
Monday, Jan 13, 2025-06:25 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : विक्रांत मैसी ने पहले ही कई फिल्मों और टीवी शो में अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। 2024 में वह चार फिल्मों और वेब शो में दिखे थे – ब्लैकआउट, फिर आई हसीन दिलरुबा, सेक्टर 36 और द साबरमती रिपोर्ट, जिनमें उनकी अदाकारी को काफी सराहा गया। इसके बाद, उन्होंने अपनी कई आगामी परियोजनाओं के बीच फैमिली के साथ समय बिताने के लिए एक ब्रेक लेने का फैसला किया था। लेकिन अब जब उनकी एक नकारात्मक (विलेन) भूमिका के बारे में खबरें आईं, तो सोशल मीडिया पर लोग उन्हें उनके 'रिटायरमेंट' को लेकर सवाल पूछ रहे हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार, विक्रांत मैसी ने राजकुमार हिरानी के डेब्यू वेब शो प्रीतम पेड़ो में हीरो की भूमिका को छोड़कर विलेन का किरदार चुना है। रिपोर्ट में बताया गया कि इस शो में विक्रांत मैसी के लिए पहले तय की गई भूमिका को अब राजकुमार हिरानी के बेटे वीर हिरानी निभाएंगे, जो एक युवा, तकनीक-समझदार पुलिस अफसर का किरदार निभाएंगे। वहीं, अर्शद वारसी शो में 'Pedro' का किरदार निभाएंगे, जो एक अनुभवी पुलिस अफसर हैं।
इस शो में महत्वपूर्ण बदलाव के बाद, सोशल मीडिया यूज़र्स ने विक्रांत के 'अवकाश' को लेकर मजेदार टिप्पणियां कीं। एक यूज़र ने लिखा, 'वह तो रिटायर हो गए थे, फिर ये क्या?' वहीं, एक और ने पूछा, 'क्या उन्होंने सिनेमा से रिटायरमेंट ले लिया था?'
EXCLUSIVE!! #VikrantMassey ditches HEROIC ROLE for VILLAINOUS TURN in #RajkumarHirani's maiden web-series...
— Rahul Raut (@Rahulrautwrites) January 12, 2025
Hirani's son #VirHirani and @ArshadWarsi to now play the lead protagonists, while @VikrantMassey to portray the main VILLAIN! @DisneyPlusHS https://t.co/URtjHdO9KI
विक्रांत ने एक बार इंस्टाग्राम पोस्ट में यह कहा था कि वह 2025 में 'एक आखिरी बार' दर्शकों से मिलेंगे, जिससे उनके फैंस को लगा कि वह एक्टिंग से रिटायर हो रहे हैं। लेकिन बाद में उन्होंने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि यह बस एक ज़रूरी ब्रेक था, और उनका इरादा एक्टिंग छोड़ने का नहीं है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'अब मुझे ऐसा लगता है कि मैं वही काम कर रहा हूं, स्टैंडर्ड बहुत नीचे गिर चुके हैं, और वही लोग जो औसत हैं, वे ही अच्छे माने जा रहे हैं। मैं जितना हो सके एक्टिंग करना चाहता हूं, क्योंकि मुझे अपनी क्रिएटिविटी बनाए रखना है।'
इसके अलावा, विक्रांत ने अपनी शादी और बच्चे के साथ समय बिताने की वजह से इस ब्रेक को सही समय समझा। उन्होंने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर नहीं जा पाए और बेटे के बढ़े होने को वह केवल वीडियो और तस्वीरों में ही देख पा रहे थे।
विक्रांत की आगामी परियोजनाओं में वह आंखों की ग़ुसताख़ियां में नजर आएंगे, जिसमें शानाया कपूर भी डेब्यू कर रही हैं। इसके अलावा, वह डॉन 3 में रणवीर सिंह के साथ भी नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग जुलाई 2025 से शुरू होगी।