'कोई घायल नहीं हुआ..बुजुर्ग महिलाओं संग मारपीट के आरोपों पर रवीना टंडन ने पेश की सफाई

Monday, Jun 03, 2024-11:21 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस रवीना टंडन और उनके ड्राइवर पर बीते रविवार नशे में धुत होकर महिलाओं से मारपीट करने का आरोप लगा था। वीडियो वायरल होने के बाद एक्ट्रेस को काफी ट्रोल किया गया था। हालांकि, कुछ समय बाद सामने आए सीसीटीवी फुटेज से साफ हो गया कि एक्ट्रेस पर लगे आरोप गलत हैं। अब हाल ही में घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों द्वारा दिए गए बयानों को अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है और एक्ट्रेस ने सफाई के तौर पर उस स्टोरीज को रीपोस्ट किया है।

PunjabKesari


मुंबई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया, ''शिकायतकर्ता ने कथित वीडियो में झूठी शिकायत दी है। हमने सोसायटी के पूरे सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि जब यह परिवार उसी लेन को पार कर रहा था तो एक्ट्रेस का ड्राइवर सड़क से सोसायटी में कार को रिवर्स कर रहा था। परिवार ने कार रोकी और ड्राइवर से कहा कि उसे रिवर्स करने से पहले जांच कर लेना चाहिए कि कार के पीछे लोग हैं या नहीं। इसी बात पर उनके बीच बहस शुरू हो गई।''

PunjabKesari

सीनियर अधिकारी ने आगे कहा, ''यह बहस गाली-गलौज तक पहुंच गई और एक्ट्रेस रवीना टंडन यह जांचने के लिए मौके पर पहुंचीं कि उनके ड्राइवर के साथ क्या हुआ और वह भीड़ में घिर गई। लोगों ने उसके साथ दुरव्यहार करना शुरू कर दिया। रवीना टंडन और परिवार दोनों खार पुलिस स्टेशन गए और लिखित शिकायत दी। बाद में, उन दोनों ने यह कहते हुए पत्र भी दिया कि वे कोई शिकायत दर्ज नहीं करना चाहते हैं।''

अधिकारी ने अपने बयान में कहा, ''इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। हमने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और कार ने किसी को टक्कर नहीं मारी।'' रवीना टंडन ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई देने के लिए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इन बयानों को शेयर किया है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News