लंदन के मैडम तुसाद में राम चरण का वैक्स स्टैचू, पेट डॉग राइम के साथ पोज देते नजर आए एक्टर
Sunday, May 11, 2025-02:53 PM (IST)

मुंबई. साउथ सुपरस्टार राम चरण ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। रविवार को उन्होंने लंदन स्थित मैडम तुसाद वैक्स म्यूजियम में अपनी मोम की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया। यह मौका न केवल उनके लिए, बल्कि उनके फैंस के लिए भी बेहद खास रहा। इस ऐतिहासिक पल में उनके माता-पिता– मेगास्टार चिरंजीवी और उनकी माँ सुरेखा, पत्नी उपासना और उनका प्यारा पालतू डॉग राइम भी मौजूद रहे।
राम चरण की प्रतिमा कई मायनों में अनोखी है। वह दुनिया के पहले ऐसे एक्टर बन गए हैं, जिनकी वैक्स स्टैचू में उनका पालतू कुत्ता भी शामिल किया गया है। यह अनूठा पहलू उनके व्यक्तिगत जीवन और पालतू के साथ उनके भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है।
Here it is 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥#RamCharanWaxStatue 🔥❤️✊🏻@AlwaysRamCharan x @MadameTussauds pic.twitter.com/jWaiITgEJo
— YJN Photography (@yjn_photography) May 10, 2025
अनावरण के दौरान राम चरण ने राइम के साथ मीडिया के लिए पोज दिए, और राइम की मासूमियत ने हर किसी का दिल जीत लिया। लंदन में कुछ समय के प्रदर्शन के बाद, राम चरण की मोम की यह प्रतिमा मैडम तुसाद सिंगापुर में स्थानांतरित की जाएगी, जहां यह स्थायी रूप से प्रदर्शित की जाएगी। यह कदम उनके अंतरराष्ट्रीय फैनबेस को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
राम चरण पर वर्कफ्रंट
राम चरण जल्द ही बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पेद्दी’ (Peddi) में नजर आएंगे, जिसकी शूटिंग अभी बाकी है। इसमें राम के साथ शिवा राजकुमार, जान्हवी कपूर और दिव्येंदु शर्मा जैसे प्रतिभाशाली कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन बुची बाबू सना कर रहे हैं। इससे पहले राम चरण फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी नजर आई थीं।