इमोला ट्रैक पर अजित कुमार ने दी एर्टन सेना को श्रद्धांजलि, मूर्ति के पैर चूम इमोशनल हुए एक्टर

Wednesday, May 21, 2025-05:16 PM (IST)

 मुंबई. साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अजित कुमार न सिर्फ अपने अभिनय के लिए, बल्कि फॉर्मूला रेसिंग के प्रति अपने जुनून के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में अजित कुमार ने फॉर्मूला वन के दिग्गज रेसर एर्टन सेना को एक विशेष श्रद्धांजलि अर्पित की, जिसने उनके फैंस के दिलों को छू लिया। इस खास मौके की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

अजित कुमार हाल ही में इटली के इमोला ट्रैक पर पहुंचे, जहां 1994 के सैन मैरिनो ग्रैंड प्रिक्स के दौरान एर्टन सेना की दर्दनाक मौत हुई थी। इस ऐतिहासिक और भावुक स्थल पर पहुंचकर अजीत ने सेना की प्रतिमा के सामने घुटनों के बल बैठकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने प्रतिमा के चरणों को चूमा और इस दौरान भावुक नजर आए।

फैंस हुए भावुक, सोशल मीडिया पर उमड़ा प्यार
इस भावुक पल को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा,"यह इंसान अपने आदर्श के लिए जितना सम्मान दिखाता है, वह वाकई प्रेरणादायक है।" दूसरे ने कहा, "अजीत कुमार सेना से आशीर्वाद मांगते नजर आए, यह दृश्य दिल छू गया।"

View this post on Instagram

A post shared by Ajith Kumar Racing Team (@ajithkumarracing)

अजित ने इस मौके पर अपना रेसिंग हेलमेट भी सेना की प्रतिमा के पास रखा, जिससे यह ट्रिब्यूट और भी खास बन गया।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अजीत कुमार आखिरी बार फिल्म ‘गुड बैड अंडरवर्ल्ड’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने एक्शन से भरपूर किरदार निभाया था। वहीं, हाल ही में अजित ने अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा भी की है और जल्द ही वह इसकी शूटिंग शुरू करने वाले हैं।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News