पत्रकार पर हमला करने को लेकर मोहन बाबू पर FIR, ''पुष्पा 2'' की स्क्रीनिंग के बीच मिली शख्स की लाश..पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें

Wednesday, Dec 11, 2024-06:54 PM (IST)

मुंबई. दिग्गज साउथ स्टार मोहन बाबू की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। हाल ही में उनके खिलाफ एक केस दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने 10 दिसंबर, 2024 को रंगारेड्डी जिले के जलपल्ली स्थित अपने घर पर एक पत्रकार पर हमला किया। तो वहीं, हाल ही में फिल्म पुष्पा 2 से जुड़ी एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एक सिनेमाघर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस हादसे के बाद सिनेमाघर में हड़कंप मच गया। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...

 

सिंह फैमिली की जान है 'दुआ': 3 महीने की हुई दीपिका-रणवीर की लाडली, पोती के खास दिन पर दादी ने दान किए अपने बाल

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण  8 सितंबर 2024 को पेरेंट्स बने। कपल के घर नन्हीं लक्ष्मी आई जिसका नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है।  दुआ अब जब तीन महीने की हुई तो रणवीर की मॉम यानी दीपिका का सासू मां ने कुछ ऐसा किया, जिसकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है।

'28 ईयर्स लेटर' ट्रेलर: फिल्म के लिए कंकाल बन गया जिंदा एक्टर, ट्रांसफॉर्मेशन देख लगेगा 440 वॉल्ट का झटका

हॉलीवुड एक्टर किलियन मर्फी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। किलियन मर्फी उन स्टार्स में से हैं जो फिल्म के किरदार में पूरी तरह से ढल जाते हैं। फिर चाहे उन्हें कुछ भी करना पड़े। 'ओपेनहाइमर' जैसी फिल्म में दमदार एक्टिंग करने के बाद अब वो '28 ईयर्स लेटर' लेकर आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर आउट है जिसमें उनकी  जरा सी झलक दिखी है।  किलियन मर्फी  की इस छोटी सी झलक ने ही हलचल मच गई है। उनका तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस को 440 वॉल्ट का झटका लगा है। ट्रेलर में वह कंकाल के जैसे दिख रहे हैं। 

 

बैंड बाजा बारात:'पंचायत' के 'दामाद जी' पर चढ़ा प्यार का रंग

 'पंचायत' वेब सीरीज के दामाद जी तो आप को याद ही होंगे। वहीं जिन्हें कम मिला था और सचिव जी से बहस हो गई थी। जी हां, हम बात कर रहे हैं एक्टर आसिफ खान की जो असल जिंदगी में दूल्हा बनने जा रहे हैं। हाल ही में आसिफ खान की हल्दी सेरेमनी हुईं जिसमें हुमा कुरैशी और उनके भाई साकिब सलीम पहुंचे। उन्होंने हल्दी सेरेमनी की झलक शेयर की हैं। 

'एक वफादार पार्टनर.. एक्स हस्बैंड की दूसरी शादी के बाद Samantha भी कर रही हैं नए प्यार की तलाश !

नागा चैतन्य हाल ही में दूसरी बार दूल्हा बने। नागा चैतन्य ने  4 दिसंबर को शोभिता धुलिपाला संग शादी रचाई। शादी की तस्वीरें नागर्जुन ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की थी। हैदराबाद में एक्ट्रेस संग सात फेरे लेकर नागा ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की। नागा की इससे पहले शादी साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु के साथ हुई थी। इस बीच सामंथा की एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें वो अपने नए साथी की तलाश कर रही हैं।

 

Pushpa 2 की स्क्रीनिंग के बीच संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, लाश देख लोगों के बीच मचा हड़कंप
 

अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग भारी उत्साह के साथ अपनी फैमिली और फ्रेंड्स के साथ थिएटर में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। इसी बीच हाल ही में फिल्म से जुड़ी एक शॉकिंग खबर सामने आई है। एक सिनेमाघर में पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस हादसे के बाद सिनेमाघर में हड़कंप मच गया।

 

कपूर खानदान ने PM मोदी से की मुलाकात, बेटों के लिए करीना ने एक नोट पर प्रधानमंत्री से लिया ऑटोग्राफ, शेयर की तस्वीरें
 
 बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं जयंती मनाई जा रही है। उनके इस खास मौके पर राज कपूर फिल्म फेस्टिवल आयोजित होने जा रहा है। ऐसे में बीत मंगलवार पूरी कपूर फैमिली पीएम नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने दिल्ली पहुंची। वहीं, अब इस खास मुलाकात की तस्वीरें एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

   

सायरा बानो की तबीयत में हुआ सुधार, बोलीं- मुझमें काफी सुधार हुआ है, क्लोट्स घुल गए हैं

दिवंगत दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार की वाइफ और एक्ट्रेस सायरा बानो अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। पिछले दिनों एक्ट्रेस को लेकर खबर सामने आई थी कि सायरा को निमोनिया होने के बाद उनके पिंडली में दो खूब के थक्के बन गए हैं, जिसके कारण उन्हें चलने-फिरने में तकलीफ हो रही है। इस खबर के बाद उनके फैंस काफी चिंतित हो गए थे, लेकिन अब सायरा बानो ने मीडिया से बातचीत में बताया है कि उनकी सेहत में पहले से काफी सुधार हुआ है।

 

न्यूयॉर्क में विकास खन्ना के रेस्टोरेंट पहुंचे शाहरुख खान, एक्टर से मिल भावुक हुए शेफ,कहा- उनकी DDLJ देखकर बड़े हुए हैं
 

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हाल ही में पति निक जोनस संग न्यू यॉर्क में शेफ विकास खन्ना के रेस्टोरेंट पहुंची थी। यहां उन्होंने पंजाबी दावत का लुत्फ उठाया था और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वहीं, प्रियंका के बाद अब सुपरस्टार शाहरुख खान भी मंगलवार को विकास खन्ना के रेस्तरां और बंगले पर पहुंचे। उनके इस दौरे की तस्वीरें शेफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और बताया कि वो दौरान कितने भावुक हो गए थे। विकास ने खुलासा किया कि उनकी जिंदगी तीन महत्वपूर्ण लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है और इनमें से एक शाहरुख खान भी हैं।

 

पिता-बेटे के प्रॉपर्टी विवाद को लेकर सवाल पूछने पर मोहन बाबू पत्रकार पर किया हमला, पुलिस में शिकायत दर्ज  
दिग्गज साउथ स्टार मोहन बाबू की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। हाल ही में उनके खिलाफ एक केस दर्ज किया गया है। उन पर आरोप है कि उन्होंने 10 दिसंबर, 2024 को रंगारेड्डी जिले के जलपल्ली स्थित अपने घर पर एक पत्रकार पर हमला किया। यह घटना शाम करीब 7:50 बजे हुई, जब पत्रकार और अन्य मीडिया कर्मी एक्टर मोहन बाबू और उनके बेटे मांचू मनोज के बीच चल रहे विवाद को कवर करने के लिए उनके घर पहुंचे थे।

 

मुश्किलों में फंसी भोजपुरी सिंगर अंतरा सिंह, धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज
भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अंतरा सिंह इस वक्त विवादों में फंसती नजर आ रही हैं। अंतरा पर धोखाधड़ी का आरोप लगा है। उनके खिलाफ सोनभद्र जिले के राबर्टसगंज कोतवाली के बहुआरा गांव में एक मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि अंतरा सिंह और उनके दो साथी नवरात्रि के दौरान एक कार्यक्रम के लिए पैसे ले तो लिए, लेकिन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया। ऐसे में अब अंतरा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।a 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News