Bollywood Top 10: पहलगाम आतंकी अटैक के बाद ये एक्टर पहुंचा कश्मीर, नवीन बोले ने साजिद खान पर लगाए गंभीर आरोप

Sunday, Apr 27, 2025-10:47 PM (IST)

मुंबई. 22 अप्रैल को कश्मीर की पहलगाम घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद पूरे देश में गुस्सा और आक्रोश का माहौल था। इस हमले के बाद, कश्मीर से पर्यटकों की भारी भगदड़ मच गई थी, लेकिन अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अतुल कुलकर्णी कश्मीर पहुंचे हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर यहां की तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं। वहीं, बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक साजिद खान लेकर  एक्ट्रेस नवीना बोले ने कुछ शॉकिंग खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने साजिद को एक गंदा आदमी बताया है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की आज की अन्य बड़ी खबरें...

इंडिगो की इकॉनमी क्लास में सुपरस्टार रजनीकांत ने किया सफर, सादगी ने जीता फैंस का दिल, बोले-क्या आदमी हैं!
 
एक्टर रजनीकांत हिंदी और साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार होने के साथ-साथ     जमीन से जुड़ी हुई शख्सियत हैं। वह हमेशा अपनी सादगी से अपने फैंस का दिल जीत लेते हैं। इस बार भी वह अपने इसी अंदाज को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, रजनीकांत को हाल ही में इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में इकॉनमी क्लास में सफर करते हुए देखा गया। इस नजारे को एक फैन ने कैमरे में कैद कर लिया और एक्स पर वीडियो शेयर किया। वीडियो वायरल होते ही इंटरनेट पर छा गया है।
 

मुझे नहीं पता था उस वक्त ऐसा कुछ हुआ..आतंकी हमले के बाद ट्रोल हुए  शोएब इब्राहिम ने तोड़ी चुप्पी
टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर शोएब इब्राहिम और उनकी पत्नी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच यह कपल पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर आलोचना झेल रहा है और इसकी वजह है कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान शेयर किया गया एक सोशल मीडिया पोस्ट। वहीं, अब इस पूरे मामले पर शोएब इब्राहिम ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और एक व्लॉग के जरिए अपनी सफाई सबके सामने रखी हैं।

 

पैसे न कमाने पर आइरा ने खुद को बताया 'दुनिया की सबसे बेकार इंसान', पिता आमिर खान बोले- तुम्हारे पेरेंट्स आर्थिक रूप से स्टेबल..  
 
 
सुपरस्टार आमिर खान फिल्म इंडस्ट्री की एक महान शख्सियत हैं, जिन्होंने अपनी अदाकारी की दम पर लोगों के दिलों में पहचान बनाई हैं। हालांकि, उनके बच्चे बेटी आइरा खान और बेटे जुनैद अभी तक उनके जैसा नाम नहीं कमा पाए हैं। आमिर की बेटी ने भले ही इंडस्ट्री में एंट्री नहीं की, लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए काफी सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में आइरा ने खुद को दुनिया में एक बेकार इंसान बताया और कहा कि उन्हें बात का मलाल है कि वह पैसे नहीं कमा रही हैं। बेटी की इस बात आमिर ने भी रिएक्ट किया है।  

 

पहलगाम टेरर अटैक के बाद ये एक्टर पहुंचा कश्मीर, बोला- आना जरूरी है 
22 अप्रैल को कश्मीर की पहलगाम घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद पूरे देश में गुस्सा और आक्रोश का माहौल था। इस हमले के बाद, कश्मीर से पर्यटकों की भारी भगदड़ मच गई थी, लेकिन अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अतुल कुलकर्णी कश्मीर पहुंचे हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर यहां की ताजातरीन तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं।


 'बहुत हो गया...', पाकिस्तान में पड़े जल संकट पर भड़की ये फेमस एक्ट्रेस
आजकल हानिया आमिर का नाम तेजी से ट्रेंड करने लगा है। इसकी कई वजहें हैं – एक तो हानिया की भारत और पाकिस्तान दोनों में अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है, और दूसरी ये कि वह इस आतंकी हमले की निंदा करती हुई नजर आईं, जो कि पाकिस्तान में कम ही देखने को मिलता है।


'जितना हिंदुओं का भारत है, उतना ही मुसलमानों का भी है', राखी सावंत ने दिया बड़ा बयान
पहलगाम आतंकी हमले में 28 निर्दोष लोगों की जान चली गई, जिससे देशभर में गम और गुस्से का माहौल है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सभी अपने-अपने तरीके से इस घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। अभिनेता सुनील शेट्टी के बाद अब राखी सावंत का भी एक भावुक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने कश्मीर में वेकेशन मनाने की बात कही है और देशवासियों से एकजुट होने की अपील की है।

 

गुरु नानक देव जी के किरदार में आमिर खान को देख भड़के बीजेपी प्रवक्ता, फर्जी ट्रेलर के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
 
 टी-सीरीज के नाम पर एक फर्जी यूट्यूब चैनल पर 2 दिन पहले आमिर खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट का ट्रेलर जारी किया गया, जिसमें वह गुरु नानक देव जी के किरदार में नजर आ रहे हैं। जैसे ही इस ट्रेलर पर बीजेपी प्रवक्ता प्रीतपाल सिंह की नजर पड़ी तो वह बुरी तरह भड़क उठे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस ट्रेलर को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी और कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

 

जो चले गए, वे चले गए, लेकिन जो जीवित हैं..आतंकी हमले के पीड़ितों  के लिए कृति ने उठाई आवाज, मेंटल हेल्थ के लिए सरकार से की अपील
 
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की ज्वाला अभी भी देशवासियों में धधक रही है। निर्दोषों पर हुए क्रूर हमले पर लोग लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। इस बीच अब बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति खरबंदा ने हमले से प्रभावित लोगों के लिए अपनी आवाज उठाई और सरकार से मानसिक स्वास्थ्य सहायता की अपील की।

 

घर बुलाकर कपड़े उतारने को कहा..'इश्कबाज' एक्ट्रेस ने साजिद खान पर लगाए गंभीर आरोप
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक साजिद खान अक्सर ही विवादों में फंसे रहते हैं। अब हाल ही में 'इश्कबाज' और 'मिले जब हम तुम' जैसे शो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस नवीना बोले ने साजिद को लेकर कुछ शॉकिंग खुलासे किए हैं। एक्ट्रेस ने साजिद को एक गंदा आदमी बताया और कहा कि इंडस्ट्री में अन्य लोगों के साथ मिलकर उन्होंने कई महिलाओं का अपमान किया है।

 

 

आमिर खान की ‘सितारे ज़मीन पर’ को मिली CBFC से मंजूरी, एक्टर ने बताया कब रिलीज होगी फिल्म
सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों फिल्मों में अपने कमबैक को लेकर चर्चा में हैं। वह फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के जरिए बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं। इसी बीच आमिर की इस फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। खबर है कि फिल्म के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिल गई है। साथ ही एक्टर ने फिल्म की रिलीज डेट से सस्पेंस हटा दिया है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News