Bollywood Top 10: आशा भोसले के निधन की वायरल खबर पर भड़का बेटा, कपिल के कैफे पर हमले के बाद टीम ने जारी किया बयान
Friday, Jul 11, 2025-06:17 PM (IST)

मुंबई. 11 जुलाई की सुबह से ही मशहूर सिंगर आशा भोसले की मौत की खबरें फैल रही थीं। इस खबर ने सबको हैरान कर दिया। इसकी शुरुआत शबाना शेख नाम की एक फेसबुक यूजर की पोस्ट से हुई। इस पोस्ट में उन्होंने आशा भोसले पर माला चढ़ी एक तस्वीर के साथ एक झूठा नोट लिखा।इस नोट में आशा भोसले को मृत बताया। जैसे ही यह खबर आशा भोसले के परिवार तक पहुंची तो उन्होंने इस पर गुस्सा जाहिर किया। वहीं, कपिल शर्मा के कनाडा में खोले नए कैफे पर कल शाम फायरिंग हुई। इस हमले से कपिल शर्मा और उनका परिवार भी शॉक में है। अब उनके 'कैप्स कैफे' की तरफ से बयान आया है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...
आशा भोसले का निधन! वायरल खबर पर दिग्गज सिंगर के बेटे ने तोड़ी चुप्पी,कही ये बात
11 जुलाई की सुबह से ही मशहूर सिंगर आशा भोसले की मौत की खबरें फैल रही थीं। इस खबर ने सबको हैरान कर दिया। इसकी शुरुआत शबाना शेख नाम की एक फेसबुक यूजर की पोस्ट से हुई. इस पोस्ट में उन्होंने आशा भोसले पर माला चढ़ी एक तस्वीर के साथ एक झूठा नोट लिखा।इस नोट में आशा भोसले को मृत बताया। पोस्ट में लिखा थाृ “मशहूर गायिका आशा भोसले का निधन। एक संगीत युग का अंत (01 जुलाई 2025)।” इसके बाद कई लोग शबाना की इस पोस्ट पर कमेंट कर दुख जताने लगे और आशा भोसले की आत्मा की शांति के प्रार्थना करने लगे। जैस ही यह खबर आशा भोसले की परिवार तक पहुंची तो उन्होंने इस पर गुस्सा जाहिर किया।
कपिल शर्मा के घर पहुंची पुलिस, 1 दिन पहले कनाडा में कैप्स कैफे पर हुई फायरिंग से जुड़ा है मामला
कॉमेडियन कपिल शर्मा इस समय चर्चा में हैं। हाल ही में कपिल शर्मा के घर ओशिवारा पुलिस पहुंची है। दरअसल, बुधवार यानि 10 जुलाई को कनाडा में कपिल के कैफे पर फायरिंग हुई थी।आतंकी हरजीत लड्डी ने कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली है जो निहंग सिखों पर कपिल के बयान से नाराज था। वहीं इस फायरिंग के बाद कपिल की सुरक्षा के मद्देनजर ओशिवारा पुलिस मुंबई में कपिल के घर पहुंची।
शादी के 4 साल बाद भरेगी गिन्नी कपूर की सूनी गोद
पंजाबी गानों में अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीतने वाली गिन्नी कपूर इस समय सातवें आसमान पर हैं। हों भी क्यों ना आखिर गिन्नी कपूर मां जो बनने वाली हैं। जी हां, आपने ठीक सुना। शादी के 4 साल बाद गिन्नी पति अनमोल अरोड़ा संग पहले बच्चे का स्वागत करेंगी।
कपिल शर्मा ने तीन दिन पहले ही कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया स्थि बुधवार, 10 जुलाई की रात यहां 9 राउंड की फायरिंग हो गई।त सर्रे में अपना कैफे खोला था। कैफे खोलने के तीन दिन बाद यानि रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमले की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लाडी ने ली जो NIA की लिस्ट में मोस्ट वांटेड आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल है। इस हमले से कपिल शर्मा और उनका परिवार भी शॉक में है। अब उनके 'कैप्स कैफे' की तरफ से बयान आया है।
दिलजीत दोसांझ बीते कई समय से चर्चा में हैं। उनके चर्चा में रहने की वजह हालिया रिलीज हुई फिल्म 'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर का होना था। विवाद के कारण 'सरदार जी 3' को भारत में रिलीज नहीं किया गया, पर इसे पाकिस्तान समेत विदेश में रिलीज किया गया। अब दिलजीत के हानिया आमिर संग काम करने पर एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने रिएक्ट किया। कंगना ने एक वेबपोर्टल से कहा कि जो पब्लिक फिगर्स हैं, उनमें एक जैसी राष्ट्रीय भावना का अभाव है। वह बोलीं- 'मैं इन लोगों के बारे में काफी कुछ बोल चुकी हूं। बातचीत की शुरुआत में ही मैंने कहा था कि हमें राष्ट्र निर्माण की भावना रखनी चाहिए। हर कोई इसमें भागीदार है।'
एक भारतीय मूल की मॉडल और पूर्व मिस ग्रैंड मलेशिया ने लिशालिनी कनारन ने हाल ही में एक हिंदू पुजारी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। लिशालिनी ने सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट पर अपनी कहानी बयान की है। उन्होंने बताया कि उनके साथ किस मंदिर में ये गलत हरकत की गई है।लिशालिनी के साथ ये हरकत बीते महीने हुई जब वो अकेले मंदिर गई थीं। पुजारी ने पवित्र जल का नाम लेकर उनके साथ ये हरकत की है।
पत्नी शेफाली जरीवाला की मौत को पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल कर रहे पराग त्यागी!
एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का जून महीने की 27 को कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया। 42 की एक्ट्रेस को तुरंत उनके पति पराग द्वारा बेलव्यू मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।शेफाली की मौत का आधिकारिक कारण फिलहाल सुरक्षित रखा गया है। तब से पराग सिर्फ उनकी यादों के सहारे जी रहे हैं। शेफाली की मौत को 15 दिन बीत चुके हैं, और पराग इस दर्द के साथ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। वह लगभग रोज की शेफाली के साथ बिताए हसीन लम्हों के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। पराग का यूं करना कुछ यूजर्स को रास नहीं आया और उन्होंने उन पर आरोप लगाया है कि वह शेफाली की मृत्यु के नाम पर लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी कारण वह निशाने पर आ गए पर पराग त्यागी ने भी तगड़ा जवाब दिया।
इस मुश्किल समय में..पिता के निधन के बाद काम पर वापस लौंटी मन्नारा चोपड़ा, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून को निधन हो गया था। सिर से पिता का साया उठने से मनारा बुरी तरह टूट गई थीं और अंतिम संस्कार में फूट-फूटकर रोती नजर आई थीं। वहीं, अब पिता के निधन के बाद मनारा धीरे-धीरे खुद को संभाल रही हैं और हाल ही में उन्होंने पहला पोस्ट शेयर किया है। अपने हालिया पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि वो काम पर वापसी कर रही हैं।
एक्ट्रेस और सांसद कंगना ने की सरकारी सैलरी पर बात, कहा-लाखों में खर्च होता, 50 हजार रुपये बचते हैं
बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने के बाद अब एक्ट्रेस कंगना रनौत राजनीति में भी अपने कदम जमा रही हैं। वह हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की सांसद हैं। राजनीति में एक्टिव होने के बाद वो कई बड़े-बड़े बयान दे चुकी हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी सरकारी सैलरी पर बात की और इस वेतन से नाखुश दिखीं
'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाई रोक, वकील कपिल सिब्बल फिल्म देखकर देंगे हरी झंडी
फिल्म उदयपुर फाइल्स देखने का प्लान बना रहे दर्शकों के लिए एक बैड न्यूज है। दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा कन्हैया लाल पर बनी उदयपुर फाइल्स पर रोक लगा दी गई है। इस रोक का कारण सामूहिक भावनाओं को आहत करना और सांप्रदायिक सौहार्द के बिगाड़ने तथा देश में अशांति फैलने की संभावनाएं हैं। यह फैसला एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान सुनाया गया, जिसमें फिल्म पर संवेदनशील धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया गया है।