Bollywood To 10: एल्विश यादव के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग,दूसरी बार पिता बने ''इश्कबाज़'' एक्टर नकुल मेहता
Sunday, Aug 17, 2025-05:35 PM (IST)

मुंबई. टीवी की दुनिया से हाल ही में एक खुशखबरी सामने आई है। टेलीविज़न इंडस्ट्री के सबसे चहेते कपल्स में शुमार नकुल मेहता और जानकी पारेख एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। कपल ने इस बार एक प्यारी सी बिटिया का स्वागत किया है, जिसकी गुड न्यूज उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए क्यूट फोटोज शेयर कर दी है। वहीं, यूट्यूबर एल्विश यादव के घर के बाहर तीन बाइक सवार बदमाशों ने दो दर्जन से ज्यादा बार फायरिंग की है। गनीमत रही कि एल्विश यादव घटना के दौरान घर पर नहीं थे। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है और सोशल मीडिया पर भी हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...
एक्ट्रेस ज्योति चांदेकर का 69 की उम्र में निधन
मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। मराठी फिल्मों की एक्ट्रेस ज्योति चांदेकर अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 69 वर्ष की आयु में पुणे में निधन हो गया। हालांकि, निधन की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। वहीं, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
मुकेश खन्ना ने जया बच्चन के चिड़चिड़े व्यवहार पर जताई आपत्ति, कहा-कभी-कभी मुझे लगता वह बिफर गई हैं
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और 'शक्तिमान' फेम मुकेश खन्ना अक्सर अपने बिंदास और बेबाक बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। वे इंडस्ट्री की किसी भी बड़ी हस्ती या मुद्दे पर खुलकर राय रखते हैं। इस बार उन्होंने जया बच्चन के हालिया व्यवहार को लेकर अपनी नाराजगी जताई है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
एल्विश यादव के घर के बाहर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, बिग बॉस विनर के पिता ने दिखाई छलनी दीवारें
यूट्यूबर एल्विश यादव को लेकर एक बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। बिग बॉस विनर के के घर के बाहर तीन बाइक सवार बदमाशों ने दो दर्जन से ज्यादा बार फायरिंग की है। गनीमत रही कि एल्विश यादव घटना के दौरान घर पर नहीं थे।वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है और सोशल मीडिया पर भी हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सोशल मीडिया पर यूट्यूबर के घर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
फैसल खान ने की भाई आमिर खान से सारे रिश्ते तोड़ने की घोषणा, कहा-नहीं रहेंगे उनके परिवार का हिस्सा
एक्टर फैसल खान इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को खुलकर सबके बीच रख रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने भाई आमिर खान और उनके परिवार को लेकर चौंकाने वाले खुलासे करते हुए गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं, अब उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने भाई आमिर खान और परिवार के अन्य सदस्यों से सभी रिश्ते तोड़ने की घोषणा की है।
दूसरी बार पिता बने 'इश्कबाज़' एक्टर नकुल मेहता, पत्नी जानकी संग ऑपरेशन थिएटर से तस्वीरें शेयर कर दी गुड न्यूज
टीवी की दुनिया से हाल ही में एक खुशखबरी सामने आई है। टेलीविज़न इंडस्ट्री के सबसे चहेते कपल्स में शुमार नकुल मेहता और जानकी पारेख एक बार फिर माता-पिता बन गए हैं। कपल ने इस बार एक प्यारी सी बिटिया का स्वागत किया है, जिसकी गुड न्यूज उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए क्यूट फोटोज शेयर कर दी है।
अर्चना पूरण सिंह ने अपनी होने वाली बहू को पहनाई पुश्तैनी अंगूठी, सास-बहू की बॉन्डिंग ने जीता फैंस का दिल
कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुकीं अर्चना पूरण सिंह इस बार किसी मज़ाकिया वजह से नहीं, बल्कि अपने परिवारिक पलों को लेकर सुर्खियों में हैं। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ की जज अर्चना इन दिनों अपनी होने वाली बहू योगिता बिहानी के साथ अपने पारिवारिक रिश्तों को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में सामने आए एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब प्यार बटोरा है, जिसमें अर्चना अपनी बहू को पारिवारिक विरासत की अंगूठी पहनाती नजर आ रही हैं।
छाती पर सजी मोहब्बत की तस्वीर: पति पराग ने हमेशा के लिए दिल में बसाई शेफाली, सीने में गुदवाया दिवंगत पत्नी का टैटू
एक्टर पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत पत्नी और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की याद को हमेशा के लिए अमर करने के लिए एक भावुक कदम उठाया है। उन्होंने न सिर्फ एक फाउंडेशन की शुरुआत की है, बल्कि एक यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया है, जहां वह एक विशेष पॉडकास्ट के माध्यम से अपने और शेफाली के जीवन के कुछ अनकहे पल शेयर करेंगे। इतना ही नहीं,पराग ने शेफाली की तस्वीर का टैटू बनवाकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
'उम्र हो गई है, रिटायरमेंट ले लो..यूजर की सलाह पर शाहरुख खान ने दिखाया सेंस ऑफ ह्यूमर
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, ना सिर्फ अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, बल्कि उनका हाजिरजवाबी अंदाज़ और सेंस ऑफ ह्यूमर भी लोगों के बीच खासा लोकप्रिय है। पिछले तीन दशकों से ज़्यादा वक्त से फिल्म इंडस्ट्री पर राज कर रहे शाहरुख हाल ही में फैंस के साथ #AskSRK सेशन रखा, जहां उन्होंने फैंस के ढेरों सवालों का जवाब बड़े मज़ेदार और दिलचस्प अंदाज़ में दिए।
अपने बेबाक और स्पष्ट अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें दिल्ली के सभी आवारा कुत्तों को शेल्टर होम भेजने का आदेश दिया गया है। राम गोपाल ने अपने पोस्ट में उन डॉग लवर्स की लताड़ लगाई है, जो आवारा कुत्तों पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना कर रहे हैं।
जब तुम्हारे बाप-दादा अंग्रेजों के जूते चाट रहे थे..पाकिस्तानी कहे जाने पर शख्स पर फूटा जावेद अख्तर का गुस्सा, याद दिला दी औकात
मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए सुर्खियों में रहते हैं। वो सोशल मीडिया के जरिए अपने दिल की बात लोगों के बीच रखते नजर आते हैं। इसी बीच हाल ही में जावेद ने सोशल मीडिया पर उस यूजर को फटकार लगाई, जिसने उन्हें पाकिस्तानी बताया।