''सुपरमैन'' फिल्मों के एक्टर का निधन, हमले की घटना पर एल्विश का रिएक्शन, पढ़ें मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें

Monday, Aug 18, 2025-05:48 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क. मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव के घर कल यानि 17 अगस्त को गोलीबारी की गई।गुरुग्राम स्थित अपने घर के बाहर हुई इस घटना पर अब एल्विश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस का आभार जताया है। साथ ही बताया कि वे और उनका परिवार सुरक्षित हैं। वहीं, ब्रिटिश सिनेमा के दिग्गज एक्टर टेरेंस स्टैम्प का निधन हो गया है। टेरेंस स्टैम्प ने रविवार को 87 की उम्र में अंतिम सांस ली जिसकी पुष्टि उनके परिवार द्वारा प्रकाशित एक ऑनलाइन नोटिस से हुई। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..

'मैं और परिवार सुरक्षित' हमले की घटना पर एल्विश का रिएक्शन, फैंस का जताया आभार

 

मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव के घर कल यानि 17 अगस्त को गोलीबारी की गई।गुरुग्राम स्थित अपने घर के बाहर हुई इस घटना पर अब एल्विश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस का आभार जताया है। साथ ही बताया कि वे और उनका परिवार सुरक्षित हैं।

 

नहीं बोलती तो दिक्कत होती और बोलो तो भी...दही हांडी इवेंट में 'भारत माता की जय' बोलने पर हुई आलोचना तो जाह्नवी कपूर ने किया रिएक्ट 

बाॅलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर 16 अगस्त जन्माष्टमी के मौके पर मुंबई में हुए दही हांडी कार्यक्रम में पहुंची थीं। इस दौरान मटकी फोड़ने से पहले जाह्नवी ने  'भारत माता की जय' कहा था। इस पर उनकी खूब आलोचना हुई थी। अब इस पर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया। इसके साथ ही बताया कि उन्होंने कार्यक्रम में 'भारत माता की जय' क्यों कहा था।  

मेरे पिता ने कंपनी बनाई, आज हमें पराया...पारिवारिक कलह पर बोलीं करिश्मा की EX ननद

  एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स पति और और बिजनेसमैन संजय कपूर हमारे बीच नहीं है। 12 जून को उनका निधन हो गया था जब वह पोलो खेल रहे थे। संजय कपूर के निधन के डेढ महीने बाद उनकी मां ने बेटे की मौत पर सवाल उठाए थे। वहीं अब दिवंगत की बहन  मंदिरा कपूर स्मिथ ने अपने भाई की मौत पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही एक्ट्रेस की एक्स ननद ने पारिवारिक कलह और प्रिया सचदेव के नाम बदलने पर भी रिएक्ट किया है। 

एक हाथ में छाता एक में पानी बोतल...नेम-फेम सब भूल लंदन में आम इंसान की तरह घूमते दिखे अनुष्का-विराट

बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों फिल्मों से दूर मम्मी ड्यूटी में बिजी हैं। अनुष्का इस समय पति विराट कोहली, दोनों बच्चों वामिका कोहली और अकाय कोहली के साथ लंदन में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं।   

'सुपरमैन' फिल्मों के एक्टर का निधन, टेरेंस स्टैम्प ने 87 की उम्र में ली अंतिम सांस

ब्रिटिश सिनेमा के दिग्गज एक्टर टेरेंस स्टैम्प का निधन हो गया है। टेरेंस स्टैम्प ने रविवार को 87 की उम्र में अंतिम सांस ली जिसकी पुष्टि उनके परिवार द्वारा प्रकाशित एक ऑनलाइन नोटिस से हुई।

डॉक्टर ने कंफर्म की पायल मलिक की प्रेग्नेंसी,पत्नी के मां बनने पर यूट्यूबर अरमान मलिक बोले-'1 बच्चा कर या 5, मेरा तो वंश बढ़ेगा'

यूट्यूबर अरमान मलिक के घर फिर से खुशियां आने वाली हैं। अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मां बनने वाली हैं और वह चौथे बच्चे को जन्म दिने जा रही हैं।

 

KBC 17 को मिला पहला करोड़पति: उत्तराखंड के आदित्य कुमार ने जीते 1 करोड़,आखिरी सवाल पर अड़ा है पेच 

महानायक अमिताभ बच्चन के क्वीज बेस्ड रियालिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 17वां सीजन टेलीकास्ट हो रहा है। 11 अगस्त से इस पॉपुलर शो की शुरुआत हुई और एक ही हफ्ते के अंदर 'कौन बनेगा करोड़पति' का पहला करोड़पति मिल गया है। जी हां, शो में हॉट सीट पर उत्तराखंड के आदित्य कुमार विराजमान हैं और उन्होंने एक करोड़ का सही जवाब देकर करोड़पति बनने का पहला पड़ाव पार कर लिया है।

 

'वह बहुत अच्छी मां है' संजय कपूर की बहन ने की एक्स भाभी करिश्मा की तारीफ

 बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की शादीशुदा जिंदगी बहुत बुरे नोट पर खत्म हुई थी। उन्होंने संजय कपूर और सास रानी कपूर पर संगीन आरोप लगाए थे। मगर 12 जून को जैसे ही उनके एक्स पति  संजय कपूर के निधन की खबर आई तो एक्ट्रेस बच्चों संग दिल्ली पहुंची थीं। वहीं अब  सालों बाद उनकी एक्स ननद मंदिरा कपूर ने उनकी तारीफ की है। उनके बच्चों के साथ परिवार की बॉन्डिंग के बारे में बताया है। साथ ही लोलो को एक अच्छी मां भी कहा है।



'बहन-बेटियों को नंगा करके नचाओ..कोई नहीं देखने पहुंचा उदयपुर फाइल्स तो चढ़ा प्रोड्यूसर का पारा 


एक्टर विजय राज स्टारर फिल्म उदयपुर फाइल्स को लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। फिल्म 11 जुलाई को पर्दे पर रिलीज हुई है, लेकिन इस फिल्म को देखने के लिए कोई भी थिएटर नहीं पहुंचा और इस बात से प्रोड्यूसर अमित जानी काफी काफी आहत हुए हैं। हाल ही में इस बात को लेकर उन्होंने हिंदुओं पर हमला बोला है।

 

जाकिर खान ने रचा इतिहास, न्यूयॉर्क के MSG में हिंदी में परफॉर्म करने वाले बने पहले कॉमेडियन

भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में एक नया अध्याय जुड़ गया है। मशहूर कॉमेडियन जाकिर खान ने अमेरिका के प्रतिष्ठित मैडिसन स्क्वायर गार्डन में परफॉर्म कर इतिहास रच दिया है। खास बात यह रही कि उन्होंने यह परफॉर्मेंस पूरी तरह हिंदी में दी और इसी के साथ वे इस प्रतिष्ठित मंच पर हिंदी में परफॉर्म करने वाले पहले भारतीय कॉमेडियन बन गए।

 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News