Bollywood Top 10: भाई फैसल के आरोपों पर आमिर खान के परिवार का आया बयान, ED के सामने पेश हुए एक्टर राणा दग्गुबाती

Monday, Aug 11, 2025-04:19 PM (IST)

मुंबई. साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर राणा दग्गुबाती हाल ही में एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले में ईडी के सामने पेश हुए। वह अपने बॉडीगार्ड के साथ हैदराबाद के ईडी ऑफिस पहुंचे। वहीं, हाल ही में एक्टर फैसल खान ने अपने परिवार और भाई आमिर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब इस पूरे विवाद पर आमिर खान के परिवार की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...

 

'द केरल स्टोरी' और शाहरुख को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर फेमस डायरेक्टर का बयान- बाहर से बहस करने का कोई..

फेमस फिल्ममेकर शूजित सरकार इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में चल रहे इंडियन फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने को लेकर सुर्खियों में हैं। इस साल वह इस इवेंट में ज्यूरी के सदस्य बने हैं और खास तौर पर बेस्ट शॉर्ट फिल्म का चुनाव करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इसी बीच जब उनसे पूछा गया कि हाल ही में नेशनल अवॉर्ड में 'द केरल स्टोरी' और शाहरुख खान को सम्मान दिए जाने को लेकर काफी चर्चा हो रही है, तो उन्होंने इस पर बड़ी सोच समझकर जवाब दिया। 

4 साल से नहीं थी भाई से बातचीत, फिर भी रक्षाबंधन पर छलका संजय कपूर की बहन का दर्द

बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर ने रक्षाबंधन के मौके पर अपने दिवंगत भाई को याद करते हुए भावुक हो गई और उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट लिखा। यह पहला रक्षाबंधन था, जब मंधीरा ने अपने भाई संजय कपूर के बिना राखी मनाई। 


सिंगल होने पर छलका शमिता शेट्टी का दर्द, बोलीं- आजकल सच्चा प्यार मिलना बहुत मुश्किल

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के राखी स्पेशल एपिसोड में बॉलीवुड की दो बहन-भाई की जोड़ियां शामिल हुईं, जिसमें हुमा कुरैशी अपने भाई साकिब सलीम के साथ और शिल्पा शेट्टी अपनी बहन शमिता शेट्टी के साथ शो में आईं। इन चारों ने मिलकर कपिल शर्मा के साथ जमकर मस्ती की और कई मज़ेदार बातें भी शेयर कीं। बातों-बातों में जब कपिल ने शमिता शेट्टी से उनकी शादी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने खुलकर जवाब दिया।  

एक्टिंग छोड़ रही दीपिका पादुकोण! सामने आई ये वजह

बॉलीवुड की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक ऐसा फैसला लिया है, जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। लंबे समय से चर्चा में रही फिल्म 'द इंटर्न' के भारतीय रीमेक में अब दीपिका एक्टिंग नहीं करेंगी। वह इस फिल्म में अब सिर्फ प्रोड्यूसर के रूप में जुड़ी रहेंगी।


रेखा अमिताभ से करती थीं सच्चा प्यार, खुद को मानती थीं उनकी पत्नी-मुजफ्फर अली का बड़ा खुलासा

रेखा और अमिताभ बच्चन की जोड़ी और उनके रिश्ते की चर्चाएं बॉलीवुड में सालों से होती रही हैं। दोनों के बीच की नजदीकियों को लेकर कई बातें सामने आईं, लेकिन किसी ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा। अब इस पुराने रिश्तों पर एक बार फिर से चर्चा शुरू हो गई है, जब मशहूर डायरेक्टर मुजफ्फर अली ने रेखा और अमिताभ के बारे में खुलकर बात की।


बेहद डाउन टू अर्थ हैं 'सैयारा' के लीड एक्टर अहान पांडे, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
एक्टर अहान पांडे हाल ही में रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' में नजर आए हैं, जिसके बाद वह यूथ आइकन बन चुके हैं। फिल्म में उनके साथ अनीत पड्डा भी लीड रोल में थीं और दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया। फिल्म की सफलता के साथ-साथ अहान का रियल लाइफ अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। खासकर उनका हाल ही में एक फैन के साथ किया गया व्यवहार सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।


ED के सामने पेश हुए एक्टर राणा दग्गुबाती, अवैध सट्टेबाजी ऐप और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दर्ज करवाया बयान

साउथ फिल्मों के मशहूर एक्टर राणा दग्गुबाती हाल ही में एक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मामले में ईडी के सामने पेश हुए। वह अपने बॉडीगार्ड के साथ हैदराबाद के ईडी ऑफिस पहुंचे। मीडिया ने जब उन्हें कवर करने की कोशिश की, तो उनके बॉडीगार्ड ने रिपोर्टर्स को दूर रहने के लिए कहा।

 

ममता बनर्जी ने 'केसरी चैप्टर 2' की आलोचना, कहा– खुदीराम बोस का अपमान सहन नहीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर हिंदी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की आलोचना की है। उन्होंने फिल्म पर क्रांतिकारी खुदीराम बोस को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया है। यह विवाद पहले भी उठा था, लेकिन हाल ही में खुदीराम बोस की पुण्यतिथि के मौके पर ममता बनर्जी ने इस मुद्दे को फिर उठाया।
 
भाई फैसल के आरोपों पर आमिर खान के परिवार का आया बयान, की प्राइवेसी की अपील
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अक्सर चर्चाओं में रहते हैं। इस बार वे अपने भाई फैसल खान के बयानों की वजह से सुर्खियों में आए हैं। फैसल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने परिवार और भाई आमिर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब इस पूरे विवाद पर आमिर खान के परिवार की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है।

 


पिता के चौथे पर कैमरे से बचते हुए आंसू पोंछते नजर आए सलमान के बॉडीगार्ड शेरा, वीडियो देख फैंस भी हुए भावुक

सलमान खान के बॉडीगार्ड और करीबी दोस्त शेरा इन दिनों बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में उनके पिता श्री सुंदर सिंह जॉली का कैंसर से निधन हो गया। पिता को खोने का दुख शेरा के चेहरे और आंखों से साफ झलक रहा है। वह इस गहरे गम से उबर नहीं पा रहे हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News