Bollywood Top 10: धर्मेंद्र की हालत पर मीडिया कवरेज से भड़के करण जौहर, बिग बॉस 19 के घर से बाहर हुए मृदुल तिवारी
Thursday, Nov 13, 2025-05:29 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र हाल ही में तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती थे। हालांकि, अब वे घर लौट आए हैं और डॉक्टरों की देखरेख में रिकवर कर रहे हैं। इसी बीच देओल परिवार के घर के बाहर लगातार मौजूद रहने वाले पैपराजी को लेकर फिल्ममेकर करण जौहर ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। वहीं, बिग बॉस 19 अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। फिनाले नजदीक आते ही शो में लगातार नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। जहां वीकेंड पर अभिषेक बजाज और नीलम गिरी का सफर खत्म हुआ था, वहीं अब मिड वीक में मृदुल तिवारी घर से बेघर हो गए हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
विजय देवरकोंडा ने पब्लिकली रश्मिका मंदाना के हाथों पर किया किस, प्यार भरी नजरों से देखा तो शर्मा गईं एक्ट्रेस
विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना लंबे समय से अपने रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों की नजदीकियों को लेकर फैंस कई बार सवाल उठाते रहे हैं, हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि विजय ने आखिरकार रश्मिका के प्रति अपने प्यार को जताने का एक प्यारा तरीका ढूंढ ही लिया है। एक्ट्रेस के साथ उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
खुद कार चलाकर धर्मेंद्र का हाल जानने पहुंचे 83 के अमिताभ बच्चन, वीडियो वायरल
12 नवंबर को बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ‘हीमैन’ धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। करीब 11 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अब डॉक्टरों की एक टीम उनके घर पर ही उनका इलाज और निगरानी कर रही है। धर्मेंद्र के घर लौटने की खबर सुनते ही फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स ने राहत की सांस ली। इसी बीच, उनके बेहद करीबी दोस्त और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी तुरंत उनका हालचाल लेने के लिए उनके घर पहुंचे। एक्टर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बच्चे रात भर सो नहीं पा रहे..धर्मेंद्र की सेहत पर पत्नी हेमा मालिनी का रिएक्शन, बोलीं-सब ऊपर वाले के हाथ में है
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और ‘हीमैन’ धर्मेंद्र 12 नवंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए हैं। करीब 11 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद अब डॉक्टरों की एक टीम उनके घर पर ही उनका इलाज और निगरानी कर रही है। इसी बीच दिग्गज एक्टर की पत्नी व एक्ट्रेस हेमा मालिनी में उनकी हेल्थ को लेकर ताजा अपडेट दिया है।
आपके घर में भी मां-बाप हैं, शर्म नहीं आती…आखिर क्यों मीडिया पर भड़के सनी देओल?
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र हाल ही में तबीयत बिगड़ने के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। सांस लेने में तकलीफ के चलते उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। वहीं, तबीयत में सुधार आने के बाद वे 12 अक्टूबर को अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर लौट आए हैं। इस बीच, उनके बड़े बेटे और सुपरस्टार सनी देओल का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो काफी लाल-पीले होते दिख रहे हैं।
गंभीर थी अभिनेता धर्मेंद्र की हालत, हॉस्पिटल से सामने आई पहली तस्वीर
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे सिर्फ पर्दे पर नहीं, असल जिंदगी में भी सच्चे ‘ही-मैन’ हैं। करीब दो दिन मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद अब वे घर वापस लौट आए हैं। उनकी सलामती के लिए देशभर के प्रशंसकों ने दुआएं मांगीं, और अब उनके स्वस्थ लौटने से हर कोई राहत की सांस ले रहा है।
उनका तमाशा बनाकर रख दिया..धर्मेंद्र की हालत पर मीडिया कवरेज से भड़के करण जौहर, बोले- यह अपमान है
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र हाल ही में तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती थे। हालांकि, अब वे घर लौट आए हैं और डॉक्टरों की देखरेख में रिकवर कर रहे हैं। इसी बीच देओल परिवार के घर के बाहर लगातार मौजूद रहने वाले पैपराजी को लेकर फिल्ममेकर करण जौहर ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। करण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कड़ा पोस्ट शेयर करते हुए मीडिया और फोटोग्राफर्स को लताड़ लगाई है।
Bigg Boss 19: फिनाले से पहले मिड वीक में घर से बाहर हुए मृदुल तिवारी, गौरव खन्ना और प्रणीत मोरे हुए इमोशनल
बिग बॉस 19 अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। फिनाले नजदीक आते ही शो में लगातार नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। जहां वीकेंड पर अभिषेक बजाज और नीलम गिरी का सफर खत्म हुआ था, वहीं अब मिड वीक में मृदुल तिवारी घर से बेघर हो गए हैं।
कम से कम पुरुषों को एक बार पीरियड हो..रश्मिका मंदाना का बयान वायरल, बहस छिड़ने के बाद एक्ट्रेस ने दी सफाई
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों कभी अपनी डेटिंग की खबरों तो कभी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया, जिस पर यूजर्स के एक के बाद एक रिएक्शन आने लगे। अपने हालिया बयान में रश्मिका ने कहा कि वह चाहती हैं कि पुरुषों को कम से कम एक बार पीरियड हो ताकि वे समझ सकें कि महिलाओं को हर महीने क्या-क्या सहना पड़ता है। इसके बाद नेटिजन्स के एक ग्रुप ने उन्हें पुरुषों के प्रति असंवेदनशील बताया।
'120 बहादुर' की रिलीज से पहले फरहान अख्तर ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात, सैनिकों की बहादुरी के सम्मान में उठाया बड़ा कदम
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर इन दिनों अपनी आने वाली वॉर फिल्म '120 बहादुर' को लेकर चर्चा में हैं, जिसका वो जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी कड़ी में हाल ही में एक्टर ने दिल्ली में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और उनके साथ मिलकर एक नया कदम उठाया है। मेकर्स ने भारतीय सेना की 13वीं बटालियन, कुमाऊं रेजिमेंट के वीर सैनिकों की बहादुरी को सम्मान देने के लिए ‘माय स्टैम्प’ लॉन्च किया है।
हॉस्पिटल से धर्मेंद्र का निजी वीडियो वायरल करने पर भड़के दिग्गज एक्टर राकेश बेदी, कहा-किसी के मुश्किल समय का मजा लेना..
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का स्वास्थ्य पिछले काफी दिनों से नाजुक चल रहा है। हालांकि, बीते दिन एक्टर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन डॉक्टर्स की टीम अब घर पर उनका इलाज कर रही है। परिवार का कहना है कि अब धर्मेंद्र की हालत में पहले से सुधार है। इसी बीच हाल ही में एक्टर और कॉमेडियन राकेश बेदी ने सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने और लोगों की निजता भंग करने पर कड़ा ऐतराज जताया है।
