Bollywood Top News: सिंगर चिनमयी श्रीपदा को मिली जान से मारने की धमकी, रजनीकांत के बर्थडे पर पीएम मोदी ने किया विश

Friday, Dec 12, 2025-05:51 PM (IST)

मुंबई. फेमस सिंगर और डबिंग आर्टिस्ट चिनमयी श्रीपदा अपनी सिंगिंग के साथ-साथ बेबाक अंदाज को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। वहीं, हाल ही में सिंगर ने खुलासा किया कि उन्हें ऑनलाइन धमकियां मिल रही हैं। वहीं, थलाइवा के नाम से मशहूर सुपरस्टार रजनीकांत का आज बर्थडे है। 12 दिसंबर को एक्टर अपना 75वां बर्थडे मना रहे हैं। इस खास मौके देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी थलाइवा को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है। तो आइए जानते हैं इसी कड़ी में मनोरंजन जगत से जुड़ी अन्य बड़ी खबरें...


धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में स्पीच देते हुए रो पड़ी हेमा मालिनी, कहा- वो हर कदम पे स्तंभ बनकर मेरे साथ खड़े रहे

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 24 नवंबर को निधन हो गया था, जिससे उनका परिवार बुरी तरह टूट गया। वहीं, धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी व एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने बीते दिन उन्हें श्रद्धांजलि के तौर पर नई दिल्ली में एक प्रार्थना सभा आयोजित की, जहां वह बेहद इमोशनल होती नजर आईं। इस दौरान हेमा ने एक स्पीच भी दी, जहां बोलते हुए उनकी आंखों से आंसू भी छलक आए।

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में इमोशनल हुईं कंगना रनौत, कहा- हेमा जी को देखकर हमें और भी दुख हो रहा

बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र के निधन के बाद 11 दिसंबर को उनकी पत्नी व एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने प्रेयर मीट होस्ट की, जिसमें बॉलीवुड और राजनीति जगत की कई हस्तियां शामिल हुईं। वहीं, बॉलीवुड एक्ट्रेस व सांसद कंगना रनौत भी दिल्ली में आयोजित धर्मेंद्र की प्रार्थना सभा में उन्हें श्रद्धांजलि देने  पहुंची, जहां वो हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियों ईशा और अहाना से मिलीं। इस दौरान कंगना ने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बारे में भी बात की।

 
उनके बच्चों को मर जाना चाहिए..मॉर्फ्ड फोटो के साथ चिनमयी श्रीपदा को मिली धमकियां और गालियां 
फेमस सिंगर और डबिंग आर्टिस्ट चिनमयी श्रीपदा अपनी सिंगिंग के साथ-साथ बेबाक अंदाज को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। वहीं, हाल ही में सिंगर ने खुलासा किया कि उन्हें ऑनलाइन धमकियां मिल रही हैं। बीते दिन उन्होंने ट्रोलर द्वारा भेजी गई अपनी मॉर्फ्ड फोटो शेयर कर बताया कि  उन्हें ऑनलाइन किस तरह परेशान किया जा रहा है।  

 

थिएटरों में जश्न का माहौल, रजनी मंदिर में पूजा, घर के बाहर जमा हुई भीड़..रजनीकांत के बर्थडे पर क्रेजी हुए फैंस

साउथ सिनेमा के महानायक और ‘थलाइवा’ रजनीकांत आज बर्थडे हैं। 12 दिसंबर को सुपरस्टार अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर की लोकप्रियता का आलम आज सुबह से ही पूरे तमिलनाडु में देखने को मिला। फैंस सोशल मीडिया से लेकर रजनी मंदिर, उनके घर के बाहर और कई जगहों पर उनके बर्थडे का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं।



ऐश्वर्या राय संग तलाक की अफवाहों पर अभिषेक ने पहली बार दी प्रतिक्रिया- ये खबरें पूरी तरह झूठी और बेकार हैं

बॉलीवुड कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का रिश्ता इस साल काफी उतार-चढ़ावों से गुजरा। सोशल मीडिया पर अफवाहें सामने आईं कि दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा और दोनों जल्द ही तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि, इन सब अफवाहों पर अभिषेक और ऐश्वर्या ने चुप्पी साधे रही। वहीं, अब हाल ही में पहली बार एक्टर ने अपने तलाक की खबरों पर रिएक्ट किया है और इन अफवाहों को बेसलेस और बकवास बताया।
 



रजनीकांत के बर्थडे पर पीएम मोदी ने की लंबी जिंदगी के लिए प्रार्थना, कहा-उनकी परफॉर्मेंस ने कई पीढ़ियों को लुभाया है

थलाइवा के नाम से मशहूर सुपरस्टार रजनीकांत का आज बर्थडे है। 12 दिसंबर को एक्टर अपना 75वां बर्थडे मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर सेलेब्स की खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी थलाइवा को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है।

 


Zubeen Garg Death Case: SIT ने कोर्ट में दाखिल की 3500 पन्‍नों की चार्जशीट, अब खुलेगा सिंगर की मौत का राज

असम के दिग्गज गायक और संगीतकार जुबीन गर्ग की मौत को लेकर चल रही जांच में बड़ा मोड़ आया है। 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में सिंगर का निधन हो गया था। शुरुआत में कहा गया था कि उनकी मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान एक दुर्घटना में हुई। लेकिन बाद में कई सवाल उठे, विरोध हुआ और परिवार व फैंस ने निष्पक्ष जांच की मांग की। बढ़ते विवाद के कारण केस को विशेष जांच दल (SIT) को सौंप दिया गया।

 

मुंबई में नए घर में शिफ्ट हुईं लॉरेन गॉटलिब, रेड सूट पहन हिंदू रीति-रिवाजों के साथ किया गृह प्रवेश

 

बॉलीवुड की लोकप्रिय डांसर और ABCD फेम लॉरेन गॉटलिब ने हाल ही में मुंबई में अपने नए घर में प्रवेश किया है, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखने के बाद लॉरेन के फैंस ने उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं। 

महज तीन महीनों में टूटी निवेथा पेथुराज की सगाई? इंस्टाग्राम से तस्वीरें डिलीट  
साउथ एक्ट्रेस निवेथा पेथुराज एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ से जुड़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस ने अपनी सगाई के महज तीन महीने बाद ही अपने रिश्ते से दूरी बना ली है। यही कारण है कि उनकी शादी टूटने की खबरें जोर पकड़ रही हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News