पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की दर्दनाक मौत, टीवी के ''लक्ष्मण'' के घर की बहू बनीं एक्ट्रेस सारा खान..पढ़ें मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें
Wednesday, Oct 08, 2025-05:59 PM (IST)

मुंबई. पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की मौत हो गई है। 11 दिन तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। राजवीर एक भीषण हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती थी। राजवीर को सिर, गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं। MRI रिपोर्ट में ब्रेन में हाइपॉक्सिक बदलाव और स्पाइनल कॉर्ड में डैमेज दिखा जिससे उनके शरीर के कुछ हिस्सों में कमजोरी आ गई थीं। वहीं, टीवी सीरियल ‘बिदाई’ से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस सारा खान एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गई हैं। 33 वर्षीय सारा ने एक्टर और प्रोड्यूसर कृष पाठक से शादी कर ली है। दोनों ने 6 अक्टूबर 2025 को कोर्ट मैरिज की, जिसकी तस्वीरें और खबरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...
नहीं रहे पंजाबी गायक राजवीर जवंदा, 11 दिन की लंबी लड़ाई हार गए Singer
पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा की मौत हो गई है। 11 दिन तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। राजवीर एक भीषण हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती थी। राजवीर को सिर, गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई थीं। MRI रिपोर्ट में ब्रेन में हाइपॉक्सिक बदलाव और स्पाइनल कॉर्ड में डैमेज दिखा जिससे उनके शरीर के कुछ हिस्सों में कमजोरी आ गई थीं।
'बिदाई' फेम सारा खान ने 36 की उम्र में रचाई दूसरी शादी, टीवी के 'लक्ष्मण' के घर की बहू बनीं एक्ट्रेस
टीवी सीरियल ‘बिदाई’ से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस सारा खान ने आखिरकार अपनी जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर ली है। एक्टर अली मर्चेंट से तलाक के एक दशक से भी ज़्यादा समय बाद सारा एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गई हैं। 33 वर्षीय सारा ने एक्टर और प्रोड्यूसर कृष पाठक से शादी कर ली है। दोनों ने 6 अक्टूबर 2025 को कोर्ट मैरिज की, जिसकी तस्वीरें और खबरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
समीर वानखेड़े मामले में कोर्ट ने शाहरुख की कंपनी को जारी किया समन, 7 दिनों के भीतर मांगा जवाब
पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) अधिकारी समीर वानखेड़े और एक्टर शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बीच कानूनी जंग छिड़ गई है। वानखेड़े ने शाहरुख खान की कंपनी, नेटफ्लिक्स और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। यह मामला आर्यन खान द्वारा निर्देशित वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में वानखेड़े के चित्रण को लेकर है।
सिंगर राजवीर जवंदा की मौत पर सीएम मान ने जताया दुख, लिखा-दिवगंत आत्मा को भगवान अपने चरणों में निवास दें
पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा अब इस दुनिया में नहीं रहे। भीषण सड़क हादसे के बाद 11 दिन तक वेंटिलेटर पर रहने के बाद सिंगर ने दम तोड़ दिया। राजवीर की मौत की खबर सामने आते ही पूरे पंजाबी इंडस्ट्री और उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, हाल ही में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर राजवीर की मौत पर अपना दुख व्यक्त किया है।
शादी के बंधन में बंधे 'दीया और बाती हम' फेम एलन कपूर, गर्लफ्रेंड रविरा संग लिए सात फेरे
मौसम के करवट लेते ही वेडिंग सीजन की शुरुआत हो गई है। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में भी शहनाइयां बजने लग गई हैं। इसी कड़ी हाल ही में टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' फेम एक्टर एलन कपूर शादी के बंधन में बंध गए हैं। एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड रविरा भारद्वाज संग सात फेरे ले लिए है। दोनों ने 7 अक्तूबर को एक साथ जीने-मरने की कसमें खाईं। अब कपल की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बेटी के जन्म के 4 दिन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुई अरबाज की बीवी शूरा, नन्हीं परी को गोद में लेकर घर लौटे पापा
बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं। एक्टर की वाइफ शूरा खान ने 5 अक्टूबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है, जिसके आगमन से खान परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं, अब बेटी के जन्म के 4 दिन बाद अरबाज की बीवी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। एक्टर अपनी बीवी और बेटी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज करवाकर घर ला रहे हैं, जिसकी तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई है।
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, जानें गृह मंत्रालय ने क्यों लिया ये फैसला़
ं
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में खबर सामने आई है कि गृह मंत्रालय ने उन्हें Y कैटेगरी सुरक्षा प्रदान करने का फैसला किया है। यह निर्णय इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की खतरे की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है, जिसमें पवन सिंह से जुड़े संभावित खतरों का जिक्र किया गया था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में कपल के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हुई, जिसमें अदालत ने उन्हें राहत देने से इंकार कर दिया और जांच पूरी होने तक विदेश यात्रा पर रोक लगा दी।
अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड के एक्टर की बेरहमी से हत्या, गला रेतकर उतारा मौत के घाट
मनोरंजन जगत से हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। मेगास्टार अमिताभ बच्चन संग फिल्म झुंड में काम कर चुके एक्टर प्रियांशु क्षत्रिय की निर्मम हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि प्रियांशु की हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई है। उन्हें बड़ी ही बेरहमी से गला रेतकर मौत के घाट उतारा गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर ध्रुव शाहू नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने किया यशराज स्टूडियो का दौरा, रानी मुखर्जी से साथ बैठकर देखी फिल्म
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने बुधवार को यशराज फिल्म्स स्टूडियो का दौरा किया। भारत दौरे के दौरान कीर स्टार्मर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी के साथ फिल्म भी देखी और सीईओ अक्षय विधानी से भी मुलाकात की। रानी और कीर स्टार्मर की मुलाकात की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।