तलाकशुदा एक्टर संग ईशा मालवीय ने लिए सात फेरे! म्यूजिक कंपोजर चरणजीत आहूजा का निधन..पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें

Monday, Sep 22, 2025-06:14 PM (IST)

 

मुंबई. म्यूजिक इंडस्ट्री अभी तक 'या अली' सिंगर जुबिन गर्ग की मौत के  सदमे से उबर भी नहीं पाई है कि एक और दुखद खबर आई है।  जुबिन गर्ग के निधन के चंद दिनों बाद पंजाबी संगीत के 'सम्राट' कहे जाने वाले म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस संगीतकार चरणजीत आहूजा का निधन हो गया। उन्होंने 21 सितंबर को 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वहीं, टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय इन दिनों सुर्खिंया बटोर रहीं हैं। हाल ही में ईशा ने दुल्हन के लुक में खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में ईशा को खुद से 8 साल बड़े तलाकशुदा एक्टर अक्षय खरोडिया के साथ मंडप में सात-फेरे लेते हुए देखा जा सकता है। तो आइए जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें.. 

 

म्यूजिक इंडस्ट्री को एक और झटका: जुबिन गर्ग के बाद पंजाबी म्यूजिक कंपोजर चरणजीत आहूजा का निधन,कैंसर ने छीनी जिंदगी


म्यूजिक इंडस्ट्री अभी तक 'या अली' सिंगर जुबिन गर्ग की मौत के  सदमे से उबर भी नहीं पाई है कि एक और दुखद खबर आई है।  जुबिन गर्ग के निधन के चंद दिनों बाद पंजाबी संगीत के 'सम्राट' कहे जाने वाले म्यूजिक इंडस्ट्री के फेमस संगीतकार चरणजीत आहूजा का निधन हो गया। उन्होंने 21 सितंबर को 74 साल की उम्र में आखिरी सांस ली।


दुल्हन बनी ईशा मालवीय, 8 साल बड़े तलाकशुदा एक्टर संग लिए सात फेरे! फोटोज वायरल

टीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय इन दिनों सुर्खिंया बटोर रहीं हैं। हाल ही में ईशा ने दुल्हन के लुक में खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में ईशा को खुद से 8 साल बड़े तलाकशुदा एक्टर अक्षय खरोडिया के साथ मंडप में सात-फेरे लेते हुए देखा जा सकता है।


थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं कैटरीना कैफ, अक्टूबर में पापा बनेंगे विक्की कौशल!

बॉलीवुड के पावर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपनी जिंदगी के खूबसूरत फेज में हैं। खबरों के मुताबिक कपल अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहा है।अब तक न तो कैटरीना और न ही विक्की ने इस बात की पुष्टि की है कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। वहीं अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना अपनी तीसरी तिमाही में हैं। पहले रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कैटरीना और विक्की का बच्चा अक्टूबर के अंत या नवंबर में आने वाला है हालांकि अब कैटरीना की डिलीवरी से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है।  

 


मेरी ननद कुमार सानू के साथ रंगरलियां..एक्स बीवी ने सिंगर पर लगाए संगीन आरोप, फैमिली की भी खोली पोल

दिग्गज गायक कुमार सानू यूं तो अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वहीं, हाल ही में उनकी पहली पत्नी रीटा भट्टाचार्य ने सिंगर और उनके परिवारवालों पर चौंकाने आरोप लगाए हैं और कई बड़े खुलासे किए हैं। 

 


जुबीन गर्ग के डेथ सर्टिफिकेट में सामने आई मौत की असली वजह, इस कारण से गई सिंगर की जान

‘या अली’ (गैंगस्टर) और ‘दिल तू ही बता’ (कृष 3) जैसे हिट गानों से देशभर में पहचान बनाने वाले मशहूर गायक जुबीन गर्ग (Zubeen Garg) अब इस दुनिया में नहीं रहे। बताया गया कि 19 सितंबर स्कूबा डाइविंग के दौरान डूबने से उनकी मौत हो गई, जिसने पूरे म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके चाहने वालों को सदमे में डाल दिया है। वहीं, अब सिंगर के डेथ सर्टिफिकेट से मौत का असल कारण पता चल गया है।

 

कंपोजर चरणजीत आहूजा के निधन पर सिंगर दिलजीत ने जताया शोक, कहा- आपका म्यूजिक हमेशा हमारे साथ है और रहेगा

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने म्यूजिशियन और कंपोजर चरणजीत आहूजा अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका मोहाली स्थित आवास में निधन हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चरणजीत कई सालों से गले के कैंसर से लड़ रहे थे और चंडीगढ़ के PGI में इलाज करवा रहे थे, लेकिन अंत वो कैंसर से हार गए। उनके निधन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। इसी बीच मशहूर सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

 

जैकलीन फर्नांडिस को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका, सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में दखल देने से किया इनकार

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस एक बार फिर कानूनी मुश्किलों के चलते सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर और चल रही आपराधिक कार्यवाही को रद्द करने की मांग की थी। यह मामला ठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग केस से जुड़ा है। इसी बीच जैकलीन को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने उनका ये केस रद्द करने की याचिका खारिज करते हुए दखल देने से इनकार किया है।

 

रामलीला में मंदोदरी का किरदार निभाने के विवाद पर पूनम पांडे ने तोड़ी चुप्पी, लिया 9 दिनों तक ये संकल्प
 

बॉलीवुड इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे को दिल्ली के लाल किला मैदान में होने वाली लव कुश रामलीला में मंदोदरी का किरदार निभाने के लिए चुना गया है, जिसका खूब विरोध हो रहा है। साधू-संतों का कहना है कि अश्लील महिला को यह किरदार निभाने नहीं देना चाहिए। मगर कमेटी विरोध को नजरअंदाज करते हुए अपने फैसले पर कायम है। इन सबके बीच अब हाल ही में पूनम पांडे ने एक वीडियो जारी कर अपने किरदार को लेकर खुशी जताई है और इसके लिए उन्होंने एक संकल्प भी लिया है।
 
एक्ट्रेस राधिका सरथकुमार के सिर पर टूटा दुखों का पहाड़, मां गीता राधा का 86 की आयु में निधन
तमिल फिल्म इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस राधिका सरथकुमार की मां और दिग्गज एक्टर एम आर राधा की तीसरी पत्नी गीता राधा अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया। गीता के निधन की पुष्टि उनकी बेटी राधिका ने की है और सोशल मीडिया पोस्ट में मां को खोने का अपना दुख व्यक्त किया है। 

 

BF राहुल मोदी ने गला पकड़कर श्रद्धा कपूर को गाड़ी में बिठाया! भड़क उठे फैंस, बोले-“ये क्या रवैया है?


बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अक्सर राइटर राहुल मोदी संग अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहती हैं। कई बार दोनों को एक साथ स्पॉट भी किया गया है। इसी बीच कपल का एक और वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News