Top 10 News: चलती ट्रेन से कूदीं ''प्यार का पंचनामा 2'' एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा,खत्म हुआ नतालिया जानोसेक का बिग बॉस का सफर?
Friday, Sep 12, 2025-06:25 PM (IST)

मुंबई. 'प्यार का पंचनामा 2', 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' और 'उजड़ा चमन' जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा को लेकर एक खबर सामने आई है। खबर है कि करिश्मा शर्मा एक्सीडेंट हो गया था। करिश्मा, बुधवार, 11 सितंबर को मुंबई की लोकल ट्रेन से कूद गईं जिसमें उन्हें काफी चोटें आईं। एक्ट्रेस को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का आगाज हुए 3 हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई भी कंटेस्टेंट घर से बाहर नहीं हुआ। हाल ही में खबर सामने आई है कि नतालिया जानोसेक का बिग बॉस का सफर खत्म हो गया है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
पीठ चोटिल और सिर सूजा...चलती ट्रेन से कूदीं 'प्यार का पंचनामा 2' एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा
'प्यार का पंचनामा 2', 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' और 'उजड़ा चमन' जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा को लेकर एक खबर सामने आई है। खबर है कि करिश्मा शर्मा एक्सीडेंट हो गया था।करिश्मा, बुधवार, 11 सितंबर को मुंबई की लोकल ट्रेन से कूद गईं जिसमें उन्हें काफी चोटें आईं। एक्ट्रेस को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बॉम्बे नहीं मुंबई बोलो नहीं तो... MNS नेता की काॅमेडियन कपिल शर्मा को चेतावनी
काॅमेडियन कपिल शर्मा एक बाद एक मुसीबत में फंसते ही जा रहे हैं। जहां पहले उनके कनाडा वाले कैफे में एख के बाद एक फायरिंग हुईं। उन्हें धमकी मिली। वहीं अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा को अपने शो में मुंबई को 'बॉम्बे' या 'बंबई' कहकर उसका 'अपमान' करने को लेकर चेताया। मनसे ने कहा कि अगर ये बंद नहीं किया तो वह इसके खिलाफ कड़ा आंदोलन शुरू करेंगे। मनसे नेता अमेय खोपकर ने पत्रकारों से बात करते हुए कपिल शर्मा को यह चेतावनी दी।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' अब एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गई है। फिल्ममेकर्स के खिलाफ मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है जिसमें फिल्म में दिखाए गए एक गाने के जरिए न्यायपालिका का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। यह जनहित याचिका जबलपुर के एक वकील ने दायर की है जिन्होंने 'भाई वकील है' के बोलों पर आपत्ति जताई है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा लंबे समय से खबरों में बने हुई हैं। उनके खिलाफ एक बिजनेसमैन ने 60 करोड़की ठगी का आरोप लगाया था। इस मामले में अब लुकआउट नोटिस जारी हुआ है। वे देश से बाहर नहीं जा सकते हैं। इतना ही नहीं राज कुंद्रा को इस मामले में EOW ने समन भी भेजा था।
उसने मेरी स्लीव्स खींची..बेबिका धुर्वे ने अभिषेक मल्हान पर लगाए संगीन आरोप! कहा- एल्विश हंस रहा था
'बिग बॉस ओटीटी 2' की कंटेस्टेंट बेबिका धुर्वे ने सालभप बाद अपने को-कंटेस्टेंट अभिषेक मल्हान पर एक गंभीर आरोप लगाया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में बेबिका ने बिग बॉस के घर की एक घटना को याद किया जहां उन्होंने दावा किया कि अभिषेक ने वायरल कंटेंट बनाने की कोशिश करते हुए उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
कार्तिक से मिलने वाराणसी से मुंबई आ पहुंचा गूंगा-बहरा फैन, मिलकर भावुक हुए एक्टर बोले-मैंने जरूर कोई अच्छा कर्म किया है
एक्टर कार्तिक आर्यन बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने बहुत ही कम समय में अपना दमदार पहचान बनाई है। उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से लोगों का खूब दिल जीता है और यही वजह है कि आज सोशल मीडिया से लेकर रियल लाइफ तक उन्हें लाखों फॉलोअर्स हैं। वहीं, हाल ही में कार्तिक का एक ऐसा फैन देखने को मिला, जो उनसे मिलने के लिए वाराणसी से मुंबई आ पहुंचा। इस फैन से मिलकर तो एक्टर भी इमोशनल हो गए और इसका एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
Bigg Boss 19: मुनव्वर फारूकी के 'हाय' का तान्या मित्तल ने 'जय श्री राम' से दिया जवाब, हो गई सबकी बोलती बंद
बिग बॉस 19 के घर में तान्या मित्तल सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक बनी हुई है, जो अपने लाइफस्टाइल, बयानों और यूनिक पर्सनैलिटी से आए दिन सुर्खियां बटोरती हैं। शो में तान्या अपनी लग्ज़री लाइफस्टाइल को लेकर बड़े-बड़े दावे कर चुकी हैं। वहीं, हाल ही में प्रसारित हुए ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में तान्या एक अलग वजह से चर्चा में आ गईं।
संजय कपूर की तीसरी पत्नी प्रिया पर भड़की बहन मंधीरा, परिवार से दूर करने का लगाया आरोप, भाभी करिश्मा को कहा 'बेस्ट फ्रेंड'
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर के निधन के बाद अब उनकी संपत्ति को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। करीब 30,000 करोड़ रुपये की संपत्ति पर अधिकार को लेकर मामला दिल्ली हाईकोर्ट तक पहुंच चुका है। इस पारिवारिक कलह के बीच संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर स्मिथ ने चुप्पी तोड़ते हुए अपनी भाभी करिश्मा और उनके बच्चों के समर्थन में खुलकर बयान दिया है।
खत्म हुआ नतालिया जानोसेक का बिग बॉस का सफर? तीसरे हफ्ते घर से हुईं बेघर
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का आगाज हुए 3 हफ्ते हो चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई भी कंटेस्टेंट घर से बाहर नहीं हुआ। वहीं, हाल ही में खबर सामने आई है कि नतालिया जानोसेक का बिग बॉस का सफर खत्म हो गया है।
BB 19: कोई दूध का धुला नहीं..बसीर अली संग झगड़े पर आया अवेज दरबार के भाई का रिएक्शन, कहा-अच्छा है मैं घर में नहीं, वरना..
टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 आए दिन नए ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। यह शो एक बार फिर विवादों की वजह से सुर्खियों में आ गया। इस बार कंटेस्टेंट बसीर अली और सोशल मीडिया स्टार अवेज दरबार के बीच झगड़ा हुआ है। शो में हुए एक टास्क के दौरान दोनों के बीच माहौल इतना बिगड़ गया कि घर के सदस्य भी हैरान रह गए। वहीं, इस मेटर पर अवेज के भाई और गौहर खान के पति, जैद दरबार ने भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।