यूपी में चर्च के सामने हनुमान चालीसा पढ़ रहे लोगों पर फूटा ऋचा चड्ढा का गुस्सा, कहा-कभी खुद के त्योहारों पर भी..

Thursday, Dec 25, 2025-04:37 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने काम से ज्यादा अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्हें अक्सर देश के मुद्दों पर खुलकर बोलते देखा गया है। हाल ही में ऋचा ने उत्तर प्रदेश में एक चर्च के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ रहे लोगों के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया।

PunjabKesari

 

दरअसल, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कैंटोनमेंट इलाके में एक चर्च के बाहर राइट विंग ग्रुप (दक्षिणपंथी समूहों) के सदस्यों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो  ऋचा चड्ढा खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने इस वीडियो को अपने X पर  री-पोस्ट करते हुए लिखा, 'कभी खुद के त्योहारों पर भी कर लिया करो भजन, कीर्तन भाई।' 

PunjabKesari

 

ऋचा चड्ढा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस पर अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, 'बेरोजगारी चरम पर है।' दूसरे ने कहा, 'हनुमान जी भी सोचते होंगे मेरे भक्त कितने बड़े हुटिया हैं मेरे सामने और मेरे लिए कभी नहीं पढ़ते ये हनुमान चालीसा। इनको मस्जिद और चर्च ही दिखता है।'  

 

वर्कफ्रंट पर ऋचा चड्ढा 
काम की बात करें तो ऋचा चड्ढा साल 2026 में 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' में देखा गया था। इसके अलावा उनके पास सिल्क स्मिता की बायोग्राफी भी है। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News