यूपी में चर्च के सामने हनुमान चालीसा पढ़ रहे लोगों पर फूटा ऋचा चड्ढा का गुस्सा, कहा-कभी खुद के त्योहारों पर भी..
Thursday, Dec 25, 2025-04:37 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा अपने काम से ज्यादा अपने बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्हें अक्सर देश के मुद्दों पर खुलकर बोलते देखा गया है। हाल ही में ऋचा ने उत्तर प्रदेश में एक चर्च के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ रहे लोगों के प्रति अपना गुस्सा जाहिर किया।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में कैंटोनमेंट इलाके में एक चर्च के बाहर राइट विंग ग्रुप (दक्षिणपंथी समूहों) के सदस्यों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो ऋचा चड्ढा खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने इस वीडियो को अपने X पर री-पोस्ट करते हुए लिखा, 'कभी खुद के त्योहारों पर भी कर लिया करो भजन, कीर्तन भाई।'

ऋचा चड्ढा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस पर अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, 'बेरोजगारी चरम पर है।' दूसरे ने कहा, 'हनुमान जी भी सोचते होंगे मेरे भक्त कितने बड़े हुटिया हैं मेरे सामने और मेरे लिए कभी नहीं पढ़ते ये हनुमान चालीसा। इनको मस्जिद और चर्च ही दिखता है।'
Members of right wing groups chant Hanuman chalisa outside a church in cantonment area in Bareilly district Uttar Pradesh. pic.twitter.com/ybUUHKZiG0
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) December 24, 2025
वर्कफ्रंट पर ऋचा चड्ढा
काम की बात करें तो ऋचा चड्ढा साल 2026 में 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' में देखा गया था। इसके अलावा उनके पास सिल्क स्मिता की बायोग्राफी भी है।
