मामू की शादी में साड़ी पहन समारा साहनी ने चुराई लाइमलाइट,रणबीर की भांजी की मुरझाई शक्ल देख यूजर्स बोले-100% बच्ची को मारकर लाए

Saturday, Feb 22, 2025-11:07 AM (IST)


मुंबई: रणबीर कपूर के कजिन आदर जैन की शादी मुंबई में ग्रैंड सेलिब्रेशन के साथ हुई। 21 फरवरी को हिंदू रीतिरिवाजों से शादी हुईं जिस मौके पर उनके परिवार के लोगों से लेकर दोस्त-रिश्तेदार पहुंच रहे हैं।इस शादी में कपूर फैमिली का हर सदस्य पहुंचा।

PunjabKesari

सभी इस दौरान रॉयल लुक में नजर आए लेकिन शादी की सारी लाइमलाइट रणबीर की भांजी समारा साहनी ने अपने लुक्स से लूट ली। समारा साहन मामा आदर जैन की अखेला आडवाणी की शादी में भी वह नानी नीतू कपूर और मां रिद्धिमा कपूर साहनी के साथ पहुंचीं।

PunjabKesari

हमेशा मुस्कुराती दिखने वालीं समारा का मुरझाया हुआ चेहरा दिखा हालांकि उनके लुक्स ने हर किसी का दिल जीत लिया। मारा ने लाइट ब्लू शेड का लहंगा पहना हुआ था। समारा ने अपना लुक लाइट मेकअप, खुले बालों और पैरों में सपोर्ट शूज पहनकर पूरा किया।

PunjabKesari

वेडिंग वेन्यू में पहुंचकर तीनों ने रेड कार्पेट पर कई सारे पोज दिए। इनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रही हैं। रिद्धिमा और नीतू कपूर तो मुस्कुराती हुई दिखाई दीं लेकिन उनकी राजकुमारी मुरझाई हुई दिखीं। चेहरे पर कोई हाव-भाव नहीं। मां उनके बाल ठीक करती दिखीं। सभी ने पैप्स को पोज दिए और फिर वहां से चले गए।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

समायरा को देखने के बाद एक एक यूजर ने लिखा, 'बच्ची को मारकर लाए हैं।' एक ने लिखा, '100% डांट खाते आए बेचारे।' एक ने लिखा, 'ऊप्प... जबरदस्ती लेकर आए हैं बच्ची को।' एक ने लिखा, 'ये ऐसे दिख रही है जैसे जबरन साड़ी पहनवाया गया।' एक ने लिखा, 'रिद्धिमा की बेटी ने बूढ़ी अम्मा की तरह साड़ी पहनी है।' एक ने लिखा, 'क्यों नानी और नातिन ने कपड़े एक-दूसरे से बदले हैं।' एक ने लिखा, 'इसे औरत क्यों बना दिया।'
 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News