बिपाशा का देवर इस एक्ट्रैस से करेगा दूसरी शादी, शो के सेट पर हुआ था प्यार

Thursday, Feb 01, 2018-10:31 AM (IST)

मुंबई:  टीवी सीरियल 'दो दिल एक जान' में साथ काम कर चुके रिद्धिमा तिवारी और जसकरन सिंह फरवरी में शादी करने जा रहे हैं। दोनों की ये दूसरी शादी है। दोनों ने बीती रात एक फोटोशूट भी करवाया है। आपको बता दें कि जसकरन एक्टर करन सिंह ग्रोवर का कजिन भाई है। इस नाते वे रिश्ते में बिपाशा बसु के देवर लगते हैं। 

PunjabKesari

रिद्धिमा और जसकरन की पहली मुलाकात टीवी सीरियल 'दो दिल एक जान' के सेट पर हुई थी। पहले दोनों में दोस्ती हुई फिर प्यार। अब दोनों ने शादी करने का फैसला किया है। दोनों ही तलाकशुदा हैं। 

PunjabKesari

रिद्धिमा ने पिछले साल मार्च में फर्स्ट हसबैंड से तलाक लिया था। वहीं, जसकरन ने कुछ समय पहले ही वाइफ को तलाक दिया है। आपको बता दें कि टीवी इंडस्ट्री में दोनों के अफेयर के चर्चे खूब चले, लेकिन दोनों ने ही पब्लिकली कभी भी प्यार को स्वीकार नहीं किया।

PunjabKesari

जसकरन ने 'रंग बदलती ओढ़नी', 'एक मुट्ठी आसमान' जैसे शो में काम किया है, वहीं रिद्धिमा ने 'ससुराल गेंदे फूल', 'अकबर बिरबल', 'सावधान इंडिया', 'गुलाम' जैसे शो में काम किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News