पति का हाथ थाम आउटिंग पर निकली पाॅप सिंगर रिहाना,ऑल ब्लैक लुक में गाॅर्जियस दिखीं हसीना

Wednesday, Dec 18, 2024-03:30 PM (IST)

लंदन: पाॅप सिंगर रिहाना अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में रिहाना को पति ASAP Rocky के साथ स्पाॅट किया गया। इस दौरान सिंगर का स्टाइलिश लुक देखने को मिला।

PunjabKesari

 

लुक की बात करें तो रिहाना ब्लैक ड्रेस में गाॅर्जियस लग रही हैं। मिनिमल मेकअप,रेड लिप्स रिहाना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं वहीं रिहाना को पति ASAP Rocky चेक शर्ट और ब्लू जींस में हैंडसम लगे। दोनों हाथों में हाथ थामें नजर आ रहे हैं। 

PunjabKesari
बता दें कि बारबेडियन सिंगर रिहाना अपने गानों के दम पर दुनियाभर में पहचान बनाई है। रिहाना एक पाॅप सिंगर ही नहीं बल्कि सफल बिजनेस वुमन भी हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी गिनती दुनिया की दूसरी सबसे रईस पॉप स्टार में होती है। वह अपने कॉस्मेटिक ब्रांड फेंटी ब्यूटी से खूब कमाई करती है।

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News