दिल से शुक्रिया..बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद खुशी से झूमे ऋषभ शेट्टी, दर्शकों और नर्तकों को डेडिकेट किया अवॉर्ड
Saturday, Aug 17, 2024-09:31 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा कर दी गई। इस लिस्ट में एक्टर ऋषभ शेट्टी को उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। यह पुरस्कार हासिल कर एक्टर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। इस जीत के बाद उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है और इसका सारा क्रेडिट अपने दर्शकों को दिया है।
ऋषभ शेट्टी ने अपनी खुशी शेयर करते हुए कहा, 'मैं 'कांतारा' के लिए नेशनल अवॉर्ड का सम्मान पाकर बहुत ही खुश हूं। मैं अपने दिल से शुक्रिया अदा करता हूं उन सबको जो इस सफर का हिस्सा रहे, बेहतरीन आर्टिस्ट्स की टीम, तकनीशियनों की टीम और खास कर के होम्बले फिल्म्स का। दर्शकों ने इस फिल्म को सफल बनाया है और उनका समर्थन मुझे बहुत जिम्मेदार महसूस कराता है। मैं अपने दर्शकों के लिए और भी बेहतर फिल्म बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए कमिटेड हूं। खूब सारे सम्मान के साथ, मैं यह अवार्ड हमारे कन्नड़ दर्शकों, दैव नर्तक और अप्पू सर को डेडिकेट करता हूं। मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूं क्योंकि दैवीय आशीर्वाद से हम इस खास पल तक पहुंचे हैं।'
बता दें, ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' साल 2022 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। वहीं, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबडतोड़ कमाई की थी। कांतारा अपनी मूल भाषा कन्नड़ के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम में डब किए गए संस्करणों में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। हिंदी डब संस्करण नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। फिल्म की कहानी कर्नाटक के तटीय क्षेत्र की 200 साल पुरानी पौराणिक गाथा पर आधारित है।