पहलगाम हमले पर भड़के रितेश देशमुख, पाकिस्तान को लताड़ते हुए बोले- कश्मीर सिर्फ भारत का है...

Sunday, Apr 27, 2025-11:26 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'Raid 2' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में वह अजय देवगन और वाणी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त रितेश देशमुख ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पहलगाम आतंकी हमले पर दुख और नाराजगी जताई है।

पहलगाम हमले पर दुख जताते हुए बोले रितेश

रितेश देशमुख ने एक बातचीत में कहा, 'यह घटना बेहद दुखद है। लोग कश्मीर घूमने, आराम करने और सुकून के पल बिताने जाते हैं, लेकिन ऐसे में आतंकियों का अचानक हमला करना पूरे देश के लिए गहरा आघात है। यह सिर्फ उन परिवारों के लिए नहीं, बल्कि हर भारतीय के लिए बेहद पीड़ादायक है।'

'कश्मीर सिर्फ भारत का हिस्सा है'

आगे बात करते हुए रितेश ने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इस हमले पर सख्त कार्रवाई करेगी। हमारे देश पर कोई बाहरी ताकत हुकूमत नहीं चला सकती। अब वक्त है कि हम सब एकजुट होकर दुनिया को यह दिखाएं कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है।'

View this post on Instagram

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd)

क्या हुआ था पहलगाम में?

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन घाटी में कुछ आतंकियों ने अचानक पर्यटकों पर हमला कर दिया था। इस हमले में कई निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, जिससे पूरे देश में गम और गुस्से की लहर दौड़ गई। हमले ने एक बार फिर कश्मीर में शांति और सुरक्षा के मुद्दे को चर्चा में ला दिया है।

'रेड 2' में विलेन बने रितेश देशमुख

वर्क फ्रंट की बात करें तो रितेश देशमुख जल्द ही अजय देवगन के साथ फिल्म 'रेड 2' में नजर आएंगे। फिल्म में रितेश एक खतरनाक खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी सीधी टक्कर अजय देवगन के किरदार से होगी। फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इससे पहले इसका पहला भाग ‘रेड’ साल 2018 में रिलीज हुआ था और बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुआ था।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News