नए साल पर कान्हा की नगरी मथुरा में डांस करेंगी Sunny Leone! भड़के साधु-संतों ने की कार्यक्रम को रद्द करने की मांग

Tuesday, Dec 30, 2025-12:46 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस फिल्मों के साथ-साथ अपने बोल्ड लुक्स को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी बोल्ड तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। वहीं, हाल ही में जब खबर सामने आई कि सनी लियोन कान्हा की नगरी मथुरा में नए साल के कार्यक्रम में परफॉर्म करेंगी तो साधु-संतों ने मिलकर इस कार्यक्रम के खिलाफ हो गए। संतों ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर एक्ट्रेस के होने वाले कार्यक्रम को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। 

सनी लियोन के डांस का विरोध श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के मुख्य याचिका कर्ता श्री कृष्ण जन्मभूमि के अध्यक्ष दिनेश फलाहारी महाराज ने किया और इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कार्यक्रम को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम मथुरा नगरी की मर्यादा, संस्कृति, गरिमा और आध्यात्मिक पहचान के विरुद्ध है। इससे कई लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी।

 

उन्होंने कहा कि नए साल के मौके पर लाखों श्रद्धालु मथुरा वृंदावन जाकर भगवान का आशीर्वाद लेते हैं। वहीं इसी भूमि पर इस तरह के कार्यक्रम होने से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है।

अध्यक्ष दिनेश फलाहारी महाराज ने अपने पत्र में आगे लिखा कि यहां साधु-संत सदियों से भजन, कीर्तन, तप, साधना, पूजा पाठ करते आए हैं। ऐसी पवित्र भूमि पर फिल्मी कार्यक्रमों के नाम पर बस अश्लीलता और फूहड़ता फैलना यह पूरी तरह से अनुचित है। उन्होंने आगे कहा कि जानबूझकर धार्मिक नगरी की छवि को धूमिल किया जा रहा है। 

बताया जा रहा है कि यह कार्यक्रम इस बार होटल ललिता ग्रैंड और होटल द ट्रैक द्वारा प्रस्तावित था। संतों ने इसका विरोध कर DM से इस तरह के कार्यक्रम करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News