Dance Plus Pro 7: रितेश पाल के सिर सजा जीत का ताज, ट्रॉफी के साथ मिले 15 लाख
Monday, Mar 04, 2024-02:30 PM (IST)
मुंबई: डांस रियलिटी शो 'डांस प्लस प्रो 7' को अपना विनर मिल चुका है। 3 मार्च को 'डांस प्लस प्रो 7' का ग्रैंड फिनाले हुआ। छत्तीसगढ़ के रितेश पाल ने शो का खिताब अपने नाम किया है। रितेश शक्ति मोहन की डांस टीम के कंटेस्टेंट थे। शो की ट्रॉफी के साथ-साथ रितेश को 15 लाख रुपए प्राइज मनी भी मिली।
फिनाले में राकेश साहू और अमन-कुणाल को कड़ी टक्कड़ देते हुए रितेश ने ये विनर की ट्राफी अपने नाम की है। शो के फर्स्ट रनअप राकेश साहू को रहे, जिन्हें 5 लाख रूपये का चेक मिला। वहीं अमन-कुणाल दूसरे रनरअप रहे और इन्हें भी 5 लाख का इनका मिला।
रिशेत की जीत पर शक्ति मोहन ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- आखिरकार वह पल आ ही गया जिसका मैं इंतजार कर रही था। क्या शानदार सीजन रहा। मैं इसके लिए सुपर ग्रेटफुल हूं। मैं रितेश को ढेर सारी बधाइयां देना चाहूंगी।