श्रीदेवी के साथ काम कर चुकी है ये लड़की, अब जाह्नवी की फिल्म में आएंगी नजर
Thursday, Feb 28, 2019-04:46 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर जल्द ही यलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में नजर आने वाली हैं। वह इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग में बिजी है। वहीं फिल्म की कास्ट का धीरे-धीरे खुलासा हो रहा है। अब इस फिल्म में जाह्नवी के साथ रीवा अरोड़ा का भी नाम जुड़ गया है। रीवा का जाह्नवी कपूर की मां श्रीदेवी से भी खास कनेक्शन है। दरअसल, फिल्म 'मॉम' में रीवा ने श्रीदेवी की बेटी का रोल निभाया था। अब इसी फिल्म में वे श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी के साथ काम करती नजर आएंगी। फिल्म में अगंद बेदी भी अहम किरदार में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अंगद बेदी, अंशुमान सक्सेना का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में वो जाह्नवी कपूर के भाई के किरदार में हैं।
बता दें कि फिल्म की कहानी पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है। गुंजन सक्सेना ने 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच करगिल वॉर में अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2 मार्च को फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी होगी।