रॉकी शर्मा और तनु रावत का ''अनपढ़'' गाना हुआ वायरल

Monday, Jan 20, 2025-05:13 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तनु रावत और रॉकी शर्मा का "अनपढ़" गाना रिलीज हो गया है। गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया है। गाने को रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद कई लाख लोगों द्वारा देखा गया है, जो इसकी लोकप्रियता को दर्शाता है। इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। गाने को मोहित माजरेया ने लिखा है और यू के हरियाणवी ने गाया है। वही गाने को  जीआर  म्यूजिक ने म्यूजिक दिया है। अमीत चौधरी इस गाने के डायरेक्टर हैं।

गाना "अनपढ़" सच में एक धमाकेदार ट्रैक है! तनु रावत और रॉकी शर्मा की जुगलंबी कमाल की केमिस्ट्री और यू के हरियाणवी की आवाज़ ने इसे और भी खास बना दिया है। गाने के बोल मोहित माजरेया के शानदार लेखन को दर्शाते हैं, जो न सिर्फ मस्ती से भरपूर हैं, बल्कि एक बेहतरीन संदेश भी देते हैं। जीआर म्यूजिक का म्यूजिक इस गाने को पूरी तरह से जीवंत बनाता है, और अमीत चौधरी का निर्देशन गाने को परफेक्ट विजुअल्स के साथ एक यादगार अनुभव बनाता है। यह गाना न केवल संगीत प्रेमियों को, बल्कि हर उम्र के दर्शकों को अपनी धुन पर थिरकने पर मजबूर कर देता है। एक बार सुनने पर गाना दिल में बस जाता है और इसका हर पहलू आकर्षक लगता है!


Content Editor

Diksha Raghuwanshi

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News