नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा का डांस वीडियो वायरल, ''स्नेक'' गाने पर दोनों ने दिखाए किलर मूव्स
Sunday, Jan 19, 2025-04:25 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही ने हाल ही में अमेरिकन सिंगर जेसन डेरुलो के साथ अपने पहले अमेरिकी म्यूजिक वीडियो "स्नेक" में डेब्यू किया है। इस गाने में नोरा का डांस कमाल का है और इसे काफी पसंद किया जा रहा है। अब मलाइका अरोड़ा ने भी इस गाने पर डांस करके अपनी परफॉर्मेंस से माहौल और गर्मा दिया है।
नोरा और मलाइका का डांस वायरल
नोरा फतेही और जेसन डेरुलो हाल ही में एक रियलिटी शो में पहुंचे, जहां उन्होंने इस गाने को प्रमोट किया। इस शो में मलाइका अरोड़ा भी मौजूद थीं और तीनों ने मिलकर डांस किया। नोरा ने इस डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें वो, जेसन और मलाइका साथ में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। नोरा और मलाइका ने अपने किलर डांस मूव्स से शो में धमाल मचा दिया। नोरा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'INSANE VIBES. स्नेक. हमारा नया गाना देखते रहिए।'
मलाइका और नोरा का ड्रैसिंग स्टाइल
इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा ब्लैक लेदर साड़ी में दिखाई दीं, जिसे उन्होंने व्हाइट ब्लाउज के साथ पेयर किया था। ओपन हेयर और नेकलेस के साथ मलाइका का लुक बेहद स्टाइलिश था। वहीं, नोरा फतेही ग्रीन साड़ी में नजर आईं, जिसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज और साइड पार्टेड हेयरस्टाइल के साथ स्टाइल किया।
नोरा का पायल गाना भी चर्चा में
नोरा फतेही का हाल ही में हनी सिंह के साथ गाना 'पायल' भी चर्चा में रहा। इस गाने में नोरा ने शानदार डांस परफॉर्मेंस दी थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।
मलाइका अरोड़ा के शो
मलाइका अरोड़ा की बात करें तो वह अपनी डांस परफॉर्मेंस से फैंस को हमेशा हैरान करती रहती हैं। मलाइका कई रियलिटी शोज की जज भी रह चुकी हैं, जैसे 'इंडियाज बेस्ट डांसर', 'इंडियाज गॉट टैलेंट', 'झलक दिखला जा' और 'नच बलिए'।