महाकुंभ मेले में पहुंच भक्ति में डूबीं अदा शर्मा, मंच पर शिव तांडव स्तोत्रम गाकर जीता फैंस का दिल

Friday, Jan 17, 2025-11:17 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस अदा शर्मा सोशल मीडिया की दुनिया में काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर लेटेस्ट पोस्ट के जरिए फैंस को खुद से जुड़े अपडेट देती रहती हैं। अब हाल ही में अदा पहली बार महाकुंभ में पहुंची, जिसकी झलक उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम फैमिली के साथ शेयर की है। वीडियो में वह महाकुंभ में हर हर महादेव कहती हुई दिख रही हैं। फैंस एक्ट्रेस के इस वीडियो को खूब लाइक कर रहे हैं।
 PunjabKesari


इंस्टाग्राम हैंडल पर अदा ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, महाकुंभ 2025। क्लिप में वह पीले और हरे कलर की साड़ी के साथ पर्पल जैकेट पहने स्टेज पर शिव तांडव स्तोत्रम गाती नजर आ रही हैं और साथ ही तालियां भी बजा रही हैं।

 

View this post on Instagram

A post shared by Adah Sharma (@adah_ki_adah)

दरअसल, अदा शर्मा महाकुंभ 2025 में शिव तांडव स्तोत्रम पर अपनी लाइव प्रस्तुति देंगी। वहीं, अदा के अलावा महाकुंभ मेले में एक्टर अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और शंकर महादेवन, कैलाश खेर, हरिहरन, मोहित चौहान जैसे अन्य सितारें भी नजर आएंगे। 


अदा शर्मा के काम की बात करें तो एक्ट्रेस को हाल ही में “रीता सान्याल” में देखा गया था। अभिरूप घोष के निर्देशन में बनी टेलीविजन सीरीज का प्रीमियर 14 अक्टूबर, 2024 को डिज्नी प्‍लस हॉटस्टार पर हुआ था। इसके बाद अब वह महेश भट्ट की रोमांटिक फिल्म ‘तुमको मेरी कसम'  में नजर आएंगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News