दौगुनी हुईं प्रेग्नेंट रूबीना दिलाइक की खुशियां, घर में गूंजेगी जुड़वा बच्चों की किलकारी

Tuesday, Nov 28, 2023-05:37 PM (IST)

मुंबई: रूबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला को आसानी से टेली टाउन के सबसे प्यारे जोड़ों में से एक माना जाता है। कपल इस समय सातवें आसमान पर है क्योंकि जल्द ही उनके घर नन्हें मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है। इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है कि जिससे कपल के फैंस को जोर का झटका लगेगा। खबर है कि  दिलाइक फैमिली में इस समय डबल सेलिब्रेशन का माहौल है।हम ये इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि रुबीना दिलाइक के घर में एक नहीं दो नन्हें मेहमानों की किलकारी गूंजेगी।

PunjabKesari

जी हां, आपने ठीक सुना। रूबीना ने हाल ही में इस गुड न्यूज को शेयर किया है। हाल ही में रूबीना ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि वह जुड़वा बच्चों की मां बनेगीं। रूबीना कहती हैं-“आज का एपिसोड उन सभी माताओं को समर्पित है, जिनके गर्भ में एक से अधिक बच्चे हैं। यह उन सभी माताओं के लिए एक समर्पित एपिसोड है, जिन्होंने जुड़वा बच्चों, तीन बच्चों या एक से अधिक गर्भधारण को लेकर चुनौतियों का सामना किया है या कर रहे हैं। मैं आपके साथ शेयर करना चाहता हूं कि हम जुड़वा बच्चों की उम्मीद कर रहे हैं।'' 

PunjabKesari

अपनी बात जारी रखते हुए रूबीना ने कहा-“जब हमें पहली बार पता चला कि हमें जुड़वां बच्चे होंगे,तो मुझे अभी भी अभिनव की प्रतिक्रिया याद है, हमने अल्ट्रासाउंड में देखा, वह बोलता ऐसा कुछ नहीं है।  मैंने कहा हां, यह सच है। वह 'नहीं, नहीं, बिल्कुल नहीं'!

PunjabKesari

मैंने कहा, यह सच है और डॉक्टर भी यही कह रहे हैं। हम जैसे ही क्लिनिक से बाहर निकले, हम घर वापस जा रहे थे, पूरे रास्ते हमने एक दूसरे से बात ही नहीं की। मतलब हम यह जानकर बेहद उत्साहित और खुश थे कि हम प्रेग्नेंट हैं, लेकिन यह दोहरे आश्चर्य के रूप में सामने आया कि हमें जुड़वां बच्चे होंगे इसको हम पचा नहीं पा रहे थे।'

PunjabKesari

 

बता दें कि रूबीना दिलाइक और अभिनव शुक्ला शादी के पांच साल बाद पेरेंट्स बनने जा रहे हैं.


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News