''कन्नप्पा'' के प्रमोशनल इवेंट में क्रू मेंबर के बयान पर मचा बवाल, कहा- जो इसे ट्रोल करेगा, उसे भगवान शिव का श्राप लगेगा

Monday, Mar 24, 2025-05:30 PM (IST)

मुंबई. तेलुगु सिनेमा के एक्टर और निर्माता विष्णु मांचू की बहुप्रतीक्षित पौराणिक ड्रामा फिल्म 'कन्नप्पा' इन दिनों काफी सुर्खियों में है। यह फिल्म भगवान शिव के परम भक्त कन्नप्पा की कहानी पर आधारित है और इसमें विष्णु मांचू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है।लेकिन हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट में कास्ट मेंबर रघु बाबू के एक बयान ने इंटरनेट पर नई बहस छेड़ दी है।

एक रिपोर्ट के अनुसार, 'कन्नप्पा' के प्रमोशनल इवेंट के दौरान रघु बाबू ने कहा,"अगर कोई फिल्म 'कन्नप्पा' को ट्रोल करता है, तो उसे भगवान शिव के क्रोध और श्राप का सामना करना पड़ेगा।"

PunjabKesari


उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और इंटरनेट यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी। कई लोगों ने इस बयान का मजाक उड़ाया,   
एक यूजर ने इस बयान पर पलटवार करते हुए लिखा, "डर और धर्म इस देश में हमेशा काम आता है। मैंने बहुत सारे पाप किए हैं, इसलिए मैं नर्क में जाऊंगा और गर्म तेल में तला जाऊंगा।"
वहीं, एक लिखा, "यह कैसी बेहूदा मार्केटिंग रणनीति है! हे भगवान!"
एक अन्य यूजर ने तो मजाक में यह तक कह दिया कि, "एक शिव भक्त होने के नाते, मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भगवान शिव के पास इतनी फुर्सत नहीं है कि वे किसी फिल्म को ट्रोल करने वालों पर क्रोधित हों।"

 

बता दें, 'कन्नप्पा' एक भव्य पौराणिक फिल्म है, जिसका निर्देशन मुकेश कुमार सिंह ने किया है, जबकि इसके निर्माता मोहन बाबू हैं। फिल्म में विष्णु मांचू के अलावा, अक्षय कुमार, मोहनलाल किराता, काजल अग्रवाल  और प्रभास जैसे सेलेब्स नजर आएंगे। यह फिल्म 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News