गोविंदा ने उज्जैन में किए महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन, बोले-  पैर में गोली लगी थी, भगवान ने बचा लिया

Sunday, Mar 30, 2025-11:14 AM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के सुपरहीरो गोविंदा भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आते, लेकिन वो अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। अब हाल ही में गोविंदा ने उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन किए, जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। मंदिर में दर्शन के बाद एक्टर ने मीडिया से बातचीत की और अपना अनुभव भी शेयर किया।
 
खबरें हैं गोविंदा चेटीचंड पर्व में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे हैं और वह रविवार को वह चेटीचंड जुलूस में हिस्सा लेंगे। इस दौरान एक्टर ने महाकाल का पूजन अभिषेक किया और आशीर्वाद लिया। मंदिर के बाहर एक्टर को देखने के लिए वहां फैंस की भीड़ जुट गई।

PunjabKesari

 

महाकालेश्वर के दर्शन के बाद गोविंदा ने मीडिया के साथ अपने मंदिर के अनुभव और गोलीकांड पर भी बात की। उन्होंने कहा- ‘मुझ पर उनकी बहुत कृपा रही है, जिसके चलते मै गोविंद से गोविंदा हो पाया, कई तकलीफें आईं, बाबा की कृपा से कष्ट से कष्ट नही हुआ, हर कष्ट टल गया। थोडे समय पहले गोली लगी थी पैर में, वो निकल गई, फाइल पर गन रख दिया था वो फिसली और चल गई, वो पेट मे भी लग सकती थी, उस समय मैं खडा हुआ वो पैर मे लग गई, लोग बहुत से एक्सपेरिमेंट करते हैं, योग क्या आयेगा ये किसी के हाथ मे नही है।


उन्होंने आगे कहा- जो माहौल इस समय चल रहा है, ईश्वर ने फिल्म लाइन से अलग रखा हुआ है। हीरो नंबर 1 और मैं इसमें विश्वास नही रखता, मैं तो साधारण भक्त की तरह आया करता था, आप से यही कहूंगा कि आप लोग मां बाप की सेवा करते रहे। ये वो कृपा जो दिखती नही है, पूरी दुनिया में ये देख रहा हूं, ये कृपा खत्म नही होती है। मां बाप का आशीर्वाद बाबा का आशीर्वाद आप लोग लिया करें, जितनी हो सके मां की सेवा करें।

PunjabKesari

 

बता दें कि गोविंदा हाल ही में अपनी पत्नि सुनीता आहूजा से तलाक को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे। खबरें थीं कि सुनीता ने तलाक की अर्जी दाखिल की थी, लेकिन दोनों के बीच अब सब ठीक है। गोविंदा के वकील रहे ललित बिंडल ने एक बयान में कहा था "सुनीता ने कुछ गलतफहमियों के चलते छह महीने पहले तलाक की अर्जी दाखिल की थी। लेकिन अब दोनों के बीच मामला सुलझ गया है। दोनों खुश हैं।" कपल की साल 1987 में शादी हुई थी। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News