50 की उम्र में फिगर फ्लाॅन्ट करती नज़र आई ये एक्ट्रेस, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Friday, Mar 21, 2025-04:13 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा, जिन्होंने 'तारे जमीन पर' और 'जुग जुग जियो' जैसी हिट फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है, इन दिनों वेकेशन मोड पर हैं।
एक्ट्रेस ने अपने मालदीव वेकेशन से कई खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं।
टिस्का चोपड़ा अपने व्यस्त शेड्यूल के बावजूद अपनी फैमिली को समय देती हैं। इन दिनों वह मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं, जहां वह पूरी तरह से आराम और शांति का अनुभव कर रही हैं।
वेकेशन से शेयर की गई तस्वीरों में 50 साल की टिस्का पिंक कलर की बिकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं। उनकी इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, और लोग एक्ट्रेस की फिटनेस और बिकिनी लुक की तारीफ कर रहे हैं।
टिस्का ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'इस शांति को शहर में तुम ये नहीं सुनोगे.. यहीं रहो, यहीं रहो, यहीं रहो.. शायद स्वर्ग मौजूद है।'
टिस्का चोपड़ा ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म प्लेटफ़ॉर्म से की थी।
हालांकि, उन्हें असली पहचान आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर से मिली। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया और बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई।
आज टिस्का चोपड़ा को बॉलीवुड की प्रमुख एक्ट्रेसेस में गिना जाता है। उनकी सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उन्हें 1.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।