''मेरे ''कॉफी'' और ''किंग कॉन्ग''...पालतू डाॅग्स के नाम टीवी की ''अनुपमा'' का खास पोस्ट, मां कूष्मांडा से की बेजुबानों के लिए की प्रार्थना
Thursday, Sep 25, 2025-04:23 PM (IST)

मुंबई: टीवी की 'अनुपमा' यानि एक्ट्रेस रुपाली गांगुली का बेजुबानों से प्यार किसी से छिपा नहीं हैं। वह अक्सर प्यारे प्यारे डाॅग्स के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में रुपाली गांगुली ने मां कूष्मांडा देवी से बेजुबान जानवरों के लिए प्रार्थना की। उन्होंने इंस्टा पर डाॅग्स संग कुछ तस्वीरें शेयर की।
एक तस्वीर में वह एक कुत्ते को गोद में लिए कैमरे की ओर देख रही हैं, जबकि दूसरा डॉगी उनके पास बैठा है। दूसरी तस्वीर में वह जमीन पर बैठकर एक कुत्ते को गोद में लिए उसके सिर पर हाथ रखे हुए हैं, और बगल में बैठे डॉगी के भी सिर पर हाथ रखे हुए हैं। तीसरी तस्वीर में वह एक डॉगी को गोद में लिए हुए हैं और दूसरे के सिर को अपने सिर से सटाए हुए हैं, जो उनके प्रेम को दिखा रहा है।
अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा- "मां कूष्मांडा से मेरी प्रार्थना है कि वह हर दिल को दया, करुणा और प्रेम से भर दें, खासकर उन बेजुबानों के लिए जो अपनी इमोशन व्यक्त नहीं कर सकते। मेरे 'कॉफी' और 'किंग कॉन्ग' यहां पोज दे रहे हैं। ये बोल नहीं सकते लेकिन सब कुछ समझते और महसूस करते हैं।"