सावन के सोमवार पति संग महादेव के दर्शन करने पहुंची रुपाली गांगुली, नंदी के कान कही अपनी मुराद
Monday, Jul 28, 2025-05:53 PM (IST)

मुंबई. सावन के पवित्र महीने में मंदिरों में भोले बावा के भक्तों की खूब श्रद्धा देखने को मिल रही है। लोग मंदिर जाकर शिव की पूजा अर्चना करते नजर आ रहे है। इसी बीच टीवी शो 'अनुपमा' की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने भी मंदिर जाकर भगवान शिव की पूजा की और नंदी का कान में मुराद भी मांगी। इस दिव्य दर्शन की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं और साथ ही एक नोट भी लिखा है।
रूपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "सावन सोमवार और मेरे महाकाल, जय श्री महाकाल, जय मां हरसिद्धि, जय श्री कालभैरव, हर हर महादेव।।"
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रूपाली भगवान शिव के बैल नंदी के कान में अपनी प्रार्थना कहती नजर आ रही हैं। वहीं कुछ तस्वीरों में वह अपने पति के साथ पूजा करती दिख रही हैं।
काम की बात करें तो रुपाली गांगुली इन दिन धारावाहिक 'अनुपमा' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। यह शो, बंगाली सीरीज "श्रीमोई" का रीमेक है। शो में एक्ट्रेस मेन लीड वाली भूमिका को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।