''सेक्रेड गेम्स'' की ''कुक्कू'' कुब्रा सैत ने कंफर्म किया रिलेशिनशिप, बर्थडे पर इस शख्स संग इश्क लड़ाती आईं नजर

Tuesday, Jul 29, 2025-12:04 PM (IST)

मुंबई. नेटफ्लिक्स के "सेक्रेड गेम्स" में कुक्कू का किरदार निभाकर मशहूर हुईं कुब्रा सैत ने 27 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। साथ ही एक्ट्रेस ने अपना रिलेशनशिप स्टेटस भी कन्फर्म कर दिया। अपने पोस्ट में कुब्रा ने बेहद करीबी की फोटो भी दिखाई। इस पोस्ट को देखने के बाद एक्ट्रेस के फैंस सरप्राइज हो गए और कमेंट कर उन्हें बधाई भी देते नजर आए।  


 
दरअसल, कुब्रा सैत ने अलीबाग में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, जहां वो खुलकर चहकती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में वह एक गार्डन में कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं। फोटोज में एक्ट्रेस जिम वियर में नजर आ रही हैं और साथ ही अपने मॉर्निंग मील की झलक भी फैंस को दिखा रही है। अन्य तस्वीर में वह खास शख्स के साथ अपने पैरों को फ्लॉन्ट कर रही हैं, जबकि एक वीडियो में अकाश मेहता के साथ खिलखिलाती दिख रही हैं। वीडियो में दोनों एक रेस्टोरेंट में कु्ब्रा का बर्थडे सेलिब्रेट करते दिखे, जहां पहले तो कुब्रा आकाश को किस करती हैं और फिर उसके बाद केक काटती हैं। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kubbra Sait (@kubbrasait)

पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'मेरा जन्मदिन बिल्कुल वैसे ही मनाया जैसा मैंने कभी सोचा था। लाइट एंड लव।'

 

अजय देवगन ने भी दी जन्मदिन की बधाई
बता दें, न ऑफ सरदार 2 स्टार अजय देवगन ने भी कुब्रा सैत को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने विश करते हुए लिखा- 'कुड़ी तू हमेशा नचदी फिरे। जनमदिन दी लख-लख बधाइयां साडी मेहविश नू।' दरअसल, कुब्रा अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म में मेहविश नाम की लड़की का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं, जिसके चलते सुपरस्टार ने उन्हें मेहविश कह कर बुलाया।
यह कॉमेडी ड्रामा 2012 की हिट फिल्म "सन ऑफ सरदार" का सीक्वल है, जो 1 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस बीच कुब्रा सैत अपने लेटेस्ट बर्थडे पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News