2 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं कियारा आडवाणी, पति संग नन्हीं लक्ष्मी को घर लेकर आईं न्यू मॉम

Friday, Jul 18, 2025-12:10 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के पावर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर हाल ही में खुशियों ने दस्तक दी है। कियारा ने हाल ही में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, और अब वह अस्पताल से अपने नवजात शिशु के साथ घर लौट आई हैं। जैसे ही वह अस्पताल से बाहर निकलीं, वहां मौजूद कैमरों ने इस खास पल को कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर यह खबर और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।

 

PunjabKesari

 

अस्पताल के बाहर जब कियारा और सिद्धार्थ कार की ओर बढ़ रहे थे, तब मीडिया ने उनकी एक झलक पाने के लिए उन्हें कैमरे में कैद किया। हालांकि, इस दौरान न्यू पेरेंट्स के चेहरे और बच्ची की झलक कैप्चर नहीं हुई। 
 PunjabKesari


बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पेरेंट्स ने 15 जुलाई को अपनी नन्ही परी का स्वागत किया है और दो दिन बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। मां और बेटी दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं।

PunjabKesari


2023 में हुई थी शादी
कियारा और सिड फरवरी 2023 में राजस्थान में शादी के बंधन में बंधे थे और अब दो साल के भीतर कपल प्यारी सी बच्ची का पेरेंट्स बन गया है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News