‘रामायण’ में राम की भूमिका के लिए हो रही रणबीर कपूर की आलोचना को सद्गुरु ने बताया गलत, कहा-वह कल किसी और फिल्म में..
Thursday, Oct 30, 2025-12:25 PM (IST)
मुंबई. भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे भव्य और विशाल फिल्म बनने जा रही है और वो है नितेश तिवारी की ‘रामायण’। इस फिल्म ने अपनी घोषणा के साथ ही देशभर में जबरदस्त उत्साह और चर्चा पैदा कर दी थी। इस मेगा फिल्म से बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे जुड़े हुए हैं। बॉलीवुड एक्टर इसमें भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आएंगे। हालांकि, पिछले कुछ समय से कुछ रणबीर की कास्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं। इन सबके बीच आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु अब एक्टर के सपोर्ट में सामने आए हैं।

हाल ही में फिल्ममेकर नमित मल्होत्रा के साथ बातचीत के दौरान, सद्गुरु ने रणबीर कपूर के खिलाफ हो रही आलोचना को गलत बताया। नमित ने कहा, 'लोग अतीत की बातें निकालकर पूछ रहे हैं कि रणबीर कपूर रामायण में श्री राम का किरदार कैसे निभा सकते हैं।' इस पर सद्गुरु ने कहा, 'यह एक एक्टर के बारे में गलत है क्योंकि उसने अतीत में किसी न किसी रूप में अभिनय किया है। आप उससे राम बनने की उम्मीद नहीं कर सकते? कल किसी और फिल्म में वह रावण का किरदार निभा सकता है।'

यश की कास्टिंग पर भी बोले सद्गुरु
सद्गुरु ने रावण के रूप में यश की कास्टिंग के बारे में बात करते हुए कहा, 'यश एक सुंदर इंसान हैं।' इस पर नमित ने भी कहा, 'यश एक बहुत ही सुंदर इंसान हैं और देश के एक बहुत ही प्रतिभाशाली सुपरस्टार हैं। हम रावण के सभी पहलुओं, उनकी भक्ति, उनकी गहराई को दिखाना चाहते हैं, जो केवल यश ही कर सकते हैं।'
'रामायण' के लिए रणबीर बने शाकाहारी
पिछले दिनों खबर सामने आई थी कि रणबीर ने 'रामायण' के लिए अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव करने का फैसला किया है। खबर है कि एक्टर अपने किरदार के आध्यात्मिक अनुशासन को अपनाने के लिए सख्त सात्विक आहार, सुबह जल्दी वर्कआउट और ध्यान कर रहे हैं। उन्होंने शराब छोड़ दी है, साथ ही वो शाकाहारी भी हो गए हैं।
दो पार्ट्स में रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि नितेश तिवारी की ‘रामायण’ दो पार्ट्स में रिलीज होगी। पहला भाग दिवाली 2026 में और दूसरा दिवाली 2027 में रिलीज होगा। फिल्म में राम की भूमिका में रणबीर कपूर और सीता के किरदार में साई पल्लवी नजर आएंगी। वहीं रवि दुबे लक्ष्मण और सनी देओल हनुमान के किरदार में दिखेंगे।
