निधनः ''साहेब बीवी और गैंगस्टर'' के प्रोड्यूसर राहुल मित्रा के सिर से उठा मां का साया, हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हो गई थी पिता की मौत

Saturday, Feb 12, 2022-09:34 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. मनोरंजन जगत से एक बार फिर दुखद खबर सामने आई है। फिल्म निर्माता राहुल मित्रा का मां सुशिक्षा मित्रा का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोड्यूसर की मां का निधन उनके गुड़गांव स्थित घर हुआ है, जहां वो अपने दूसरे बेटे के साथ रह रही थीं। मां को खोने से राहुल बुरी तरह टूट गए हैं।

PunjabKesari

 

मिली जानकारी के मुताबिक, सुशीक्षा मित्रा पिछले कुछ सालों से डिमेंशिया से पीड़ित थीं और 11 फरवरी की सुबह वो इस दुनिया को अलविदा कह गईं। इससे पहले राहुल ने अपने पिता आईएएस एमपी मित्रा को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में खो दिया था।


राहुल मित्रा की मां का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा।


बता दें, राहुल मित्रा इंडस्ट्री के जाने माने प्रोड्यूसर हैं, जिन्होंने सुपरहिट फिल्म  'साहेब बीवी और गैंगस्टर' को प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा उन्होंने संजय दत्त की फिल्म तोरबाज के लिए भी काम किया है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News