''वह पहले से बेहतर हैं'' बेटी सई ने दिया पिता महेश मांजरेकर का हेल्थ अपडेट, कुछ दिनों पहले ब्लैड कैंसर के कारण हुई थी सर्जरी
Wednesday, Aug 25, 2021-12:19 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. मशहूर एक्टर और निर्देशक महेश मांजरेकर की बीते दिनों यूरिनरी ब्लैडर कैंसर की सर्जरी हुई थी। सफल सर्जरी के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। उनकी सर्जरी सिर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में हुई थी। हाल ही में दिग्गज एक्टर की बेटी-एक्ट्रेस सई मांजरेकर ने अपने पिता का हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि सर्जरी के बाद उनके पिता की हालत अब ठीक है।
मीडिया के साथ बातचीत में सई मांजरेकर ने बताया कि वो अब ठीक हैं और पहले से बेहतर हैं। मैं फिलहाल उनके बारे में ज्यादा नहीं कह सकती। मुझे नहीं लगता कि इस बारे में बात सामने आने पर पापा सहज होंगे। इसलिए मैं इंतजार कर रही हूं, वो खुद ठीक होने के बाद अपना अनुभव शेयर करेंगे। कम शब्दों में कहूं तो वो बहुत स्ट्रॉन्ग हैं और मुझे उन पर गर्व है।' सई ने आगे अपने पिता को ऐसी हालत में देखने के सवाल पर कहा कि, 'अगर मैं इस बारे में बात करती रहूंगी तो मुझे लगता है कि मैं बहुत कुछ कह जाऊंगी। मुझे फिलहाल इस बारे में बात नहीं करना चाहिए। मैं उनकी प्राइवेसी की इज्जत करती हूं।'
बता दें, महेश मांजरेकर इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक और एक्टर हैं। महेश मांजरेकर ने हिंदी के अलावा तमिल और मराठी फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने अपने करियर में प्लान, जिंदा, मुसाफिर कांटे और दस कहानियां और सलमान खान की दबंग, रेड्डी, बॉडीगार्ड जैसी फिल्मों में काम किया है।