सैफ अली खान होटल विवाद: 13 साल पुराना केस... मलाइका अरोड़ा को देनी थी गवाही अब जज ने हटाया नाम

Thursday, Jul 10, 2025-11:33 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को बुधवार को एक बड़ी राहत मिली। ट्रायल कोर्ट ने उनके खिलाफ जारी किया जमानती वारंट रद्द कर दिया।दरअसल, साल 2012 के एक पुराने मामले में मलाइका अरोड़ा हाल ही में मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश हुईं. इससे पहले मलाइका कई बार कोर्ट की सुनवाई में नहीं पहुंची थीं जिसके चलते कोर्ट ने उनके खिलाफ अप्रैल में 5,000 रुपए का जमानती वारंट जारी किया था।इस वारंट के बाद मलाइका आखिरकार कोर्ट पहुंचीं। ऐसे में जमानती वारंट रद्द कर दिया गया। इतना ही नहीं सुनवाई के दौरान उन्हें अभियोजन पक्ष की गवाह की लिस्ट से हटा दिया गया। 

PunjabKesari

मलाइका को मार्च में बयान देने के लिए बुलाया गया था लेकिन वे कोर्ट नहीं आईं। अप्रैल में फिर से समन भेजा गया लेकिन फिर भी उनकी गैरहाजिरी के बाद कोर्ट को वारंट जारी करना पड़ा। कोर्ट ने 30 अप्रैल को भी मलाइका को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर वे कोर्ट में नहीं आईं तो उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया जाएगा।

PunjabKesari


मामले की शुरुआत

इस मामले की शुरुआत 2012 में हुई थी, जब मलाइका अरोड़ा, सैफ अली खान, करीना कपूर, अमृता अरोड़ा और उनके कुछ दोस्त मुंबई के फाइव स्टार होटल ताज में  डिनर के लिए गए थे। वहां एक शख्स से उनकी बहस हो गई जो बाद में झगड़े में बदल गई। उस शख्स का नाम इकबाल मीर शर्मा था जो साउथ अफ्रीकी नागरिक और एनआरआई हैं। उन्होंने कोलाबा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद सैफ अली खान और उनके दो दोस्तों पर FIR दर्ज की गई थी। शिकायत में इकबाल शर्मा ने आरोप लगाया था कि सैफ अली खान ने उनकी नाक पर मुक्का मारा जिससे उन्हें फ्रैक्चर हो गया। इस मामले की सुनवाई पिछले साल से चल रही है। अब तक अमृता अरोड़ा समेत तीन लोगों की गवाही हो चुकी है। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News