बड़ी खबर: पुलिस के हत्थे चढ़ा  सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी !थाने में बिठाकर उगलवा रही राज

Friday, Jan 17, 2025-11:49 AM (IST)

मुंबई: पटौदी खानदान के नवाब और एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले ने पूरे देश को हैरान कर दिया है। वहीं  सैफ पर हुए हमले के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हर कोशिश कर रही है। पुलिस की 20 टीमें आरोपी की तलाश में जुटी हुई हैं।

PunjabKesari

इस बीच बड़ी खबर आ रही है कि इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है । मुंबई पुलिस उस शख्‍स को बांद्रा थाने लेकर गई है। समझा जा रहा है कि यह वही शख्‍स है जो गुरुवार देर रात को सैफ के अपार्टमेंट के फायर सेफ्टी एग्‍ज‍िट की सीढ़‍ियों से उतरते हुए देखा गया था। हालांकि, पुलिस अभी यह पुष्‍ट तौर पर यह नहीं बता पा रही है कि इसी संदिग्‍ध ने सैफ पर हमला किया है। फिलहाल, उससे थाने में चोरी और हमले को लेकर पूछताछ हो रही है।

PunjabKesari


सैफ अली खान पर हमले के 33 घंटे बाद यह इस मामले में अब तक का सबसे बड़ा एक्‍शन है। पुलिस ने जिस शख्‍स को हि‍रासत में ल‍िया है उसके पास से वैसा ही बैग बरामद हुआ है जैसा सैफ के अपार्टमेंट की CCTV में कैद संदिग्‍ध के पास था। बहुत संभव है कि इस शख्‍स का चेहरा और कद-काठी उस हमलावर से मिलता जुलता हो।

PunjabKesari

एक वेबपोर्टल के मुताबिक क्राइम ब्रांच के डीसीपी दीक्ष‍ित ने बताया है कि पुलिस जिस शख्‍स को ह‍िरासत में ल‍िया गया है उस पर पहले भी हाउसब्रेकिंग (घर में जबरन घुसने) के आरोप लग चुके हैं। ऐसे में उससे पूछताछ की जा रही है कि क्‍या उसका इस मामले से भी कोई लेना देना है। पुलिस ने सैफ अली खान के घर में हुई वारदात के बाद तीन और संदिग्‍धों को हिरासत में लिया है उनसे भी पूछताछ जारी है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News