मुझे गलत फंसाया...सैफ अली खान पर अटैक करने वाला शरीफुल पहुंचा कोर्ट, दायर की जमानत याचिका
Saturday, Mar 29, 2025-11:40 AM (IST)

मुंबई: इस साल की शुरुआत में यानि 16 जनवरी को बाॅलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर पर हमला हुआ था। इस हमले में सैफ काफी चोट पहुंचाई थी। उन्हें लहूलुहान कर दिया था। उस आरोप में एक शख्स जिसका नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद है को गिरफ्तार किया गया था। अब मुंबई के सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है। उसने दावा किया कि उसने कोई अपराध नहीं किया है। ये केस फर्जी है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान पर उनके बांद्रा वाले घर में चोरी करने की कोशिश के दौरान हमला करने के आरोप में शहजाद को गिरफ्तार किया गया था। अब महीने-डेढ़ महीने बाद आरोपी ने जमानत के लिए याचिका दायर की। शरीफुल इस्लाम ने अपने वकील अजय गवली के जरिए ये याचिका दायर कराई है जिसमें उन्होंने दावा किया गया है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और उनके खिलाफ मामला मनगढ़ंत और पूरी तरह से झूठा है।
एक वेबपोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, याचिका में कहा गया है- 'एफआईआर बिल्कुल झूठी है और उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है’ याचिका में कहा गया है कि इस्लाम ने जांच में पूरा सहयोग किया।' उनके वकील का तर्क है कि सीसीटीवी फुटेज और कॉल रिकॉर्ड सहित सभी प्रमुख सबूत अभियोजन पक्ष द्वारा पहले ही लिए जा चुके है और सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने या गवाहों को प्रभावित करने का कोई जोखिम नहीं है।
उनके वकील ने भी तर्क दिया कि शहजाद ने अधिकारियों के साथ सहयोग किया है और दावा किया कि अगर उन्हें जमानत मिलती है तो भी वह किसी सबूत के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे। जमानत याचिका में यह भी कहा गया है कि शरीफुल की निरंतर हिरासत का कोई उद्देश्य नहीं है सिवाय पूर्व-ट्रायल सजा के।
बता दें कि सैफ अली खान पर 16 जनवरी की सुबह उनके मुंबई स्थित घर में एक घुसपैठिए ने हमला किया था। रात के करीब 2 बजे, एक्टर ने आवाजें सुनीं जब उनके एक महिला कर्मचारी पर जेह के कमरे में हमला किया गया। यह देखकर सैफ बीच में आए। इसके बाद हमलावर और सैफ के बीच में झगड़ा हो गया। इस झगड़े में आरोपी ने सैफ और एक महिला कर्मचारी दोनों को घायल कर दिया। सैफ अली खान को लुटेरे ने छह बार चाकू मारा, जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। एक्टर को 21 जनवरी को हाॅस्टिपल से छुट्टी मिली थी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
सैफ अली खान ने वेब सीरीज ''तांडव'' विवाद पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ''कुछ ऐसे विषयों से दूर रहना ही बेहतर
