माथा टेकने बंगला साहिब पहुंची सारा अली खान तो अचानक हुई खास शख्स से मुलाकात, देखकर खिल उठीं एक्ट्रेस
Sunday, Mar 30, 2025-12:33 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस सारा अली खान सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने खास पलों और मजेदार वाक्यों को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास शख्स से मुलाकात का किस्सा शेयर किया और साथ ही साथ इस दौरान की मुलाकात की झलकियां भी शेयर की हैं। उन्होंने ये भी बताया कि इस खास शख्स से मिलकर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।
दरअसल, जब सारा अली खान दिल्ली के प्रतिष्ठित बंगला साहिब गुरुद्वारा में माथा टेकने पहुंची तो उनकी मुलाकात अचानक फिल्म निर्माता आनंद एल राय से हुई। सारा ने आनंद एल राय के साथ अपनी मुलाकात की झलकियां इंस्टा स्टोरी पर भी शेयर की हैं।
बता दें, आनंद एल राय वर्तमान में सुपरस्टार धनुष के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेरे इश्क में' की शूटिंग के चलते दिल्ली में हैं। इस रोमांटिक ड्रामा में धनुष के साथ कृति सेनन लीड रोल में नजर आएंगी। इस बीच आनंद एल राय बंगला साहिब पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात सारा से हुई और वह बेहद खुश हो गईं।
जानकारी के लिए बता दें, तेरे इश्क में 28 नवंबर, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।