''पापा को फोन करो..जेब खाली होने पर सैफ के बेटे इब्राहिम ने भिखारी के सामने जोड़े हाथ, जय श्री राम'' कहकर निकले आगे

Sunday, Dec 15, 2024-12:35 PM (IST)

मुंबई. 90 के दशक की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा अपने अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वह हमेशा अपने लुक और जेस्चर्स से फैंस का दिल जीत लेती हैं। हाल ही में इस दिग्गज एक्ट्रेस को जब मुंबई में राज कपूर की 100वीं जयंती पर आयोजित समारोह में स्पॉट किया गया तो वह इस दौरान अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को खूब प्यार-दुलार करती नजर आईं। एक्ट्रेस का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे फैंस जमकर लाइक कर रहे हैं।


बॉलीवुड सेलेब्स को यूं अक्सर सड़क पर भिखारियों की मदद करते देखा जाता है, लेकिन जब वो उन्हें नजरअंदाज करते नजर आते हैं तो लोग उन्हें ट्रोल करने लग जाते हैं। इसी बीच हाल ही में जब सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान से कुछ भिखारी पैसे मांगने आए तो उन्होंने इस अंदाज में मना किया कि सबको उनका अंदाज भा गया। अब इब्राहिम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि इब्राहिम ब्लैक शॉर्ट्स और व्हाइट जैकेट में कार में बैठे हुए दिख रहे हैं। वीडियो में कई गरीब भिखारी इब्राहिम के पास आकर उनसे पैसे मांगते हैं। एक भिखारी उनसे कहता है, "5 रुपये से क्या होगा साहब?" इस पर इब्राहिम मजाकिया अंदाज में जवाब देते हैं, "क्या यार अभी? 5 रुपये से कुछ नहीं होगा लेकिन होना भी तो चाहिए ना। मेरे पापा को फोन करो। जय श्री राम।"

इब्राहिम ने इस दौरान पैसे देने से इनकार कर दिया और वीडियो के अंत में एक भिखारी से कहते हुए सुनाई देते हैं, "लव यू मैम, लव यू।" इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "इनकी मिलकर क्यों हमेशा लेते रहते हो।" तो वहीं एक दूसरे ने लिखा, "भाई ये अलग ही है।" 

इब्राहिम का बॉलीवुड डेब्यू
बता दें, इब्राहिम अली खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वह फिल्म "सरज़मीन" से डेब्यू करेंगे। इस फिल्म का निर्देशन कायोज़ ईरानी करेंगे, जो बोमन ईरानी के बेटे हैं। फिल्म में इब्राहिम के साथ काजोल भी नजर आएंगी और इसे करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News