अभिनव ने शेयर की जुड़वा बेटियों संग प्यारी सी तस्वीर, पापा की बाहों में पहली बर्फबारी एंजाॅय करती दिखीं जीवा-एधा
Monday, Dec 09, 2024-04:46 PM (IST)
मुंबई: रविवार शाम शिमला में सीजन की पहली बर्फबारी देखने को मिली। इस दौरान रिज मैदान, माल रोड, जाखू की पहाड़ी और शिमला के विभिन्न स्थानों पर बर्फ के हल्के फाहे देखने को मिले।बर्फबारी होते देख रिज मैदान और माल रोड पर मौजूद पर्यटक झूमने लगे। आम जनता ही नहीं बल्कि एक्टर अभिनव शुक्ला ने भी अपनी बेटियों संग बर्फबारी का आनंद लिया। दरअसल, अभिनव इस समय पत्नी रुबीना दिलाइक और बेटियों जीवा और एधा संग शिमला में हैं। ये तो हम सब जानते हैं कि रुबीना का होम टाउन शिमला है। ऐसे में कपल की लाडली जुड़वा बेटियों ने अपनी लाइफ की पहली बर्फबारी एंजाॅय की। इश दौरान प्यारी सी तस्वीर अभिनव ने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है।
शेयर की तस्वीर में अभिनव अपनी लाडलियों को बाहों में लिए मुस्कुरा रहे हैं। जीवा और एधा गर्म कपड़ें पहने बेहद प्यारी लग रही हैं। इस तस्वीर के साथ अभिनव ने लिखा-एधा और जीवा के साथ पहली बर्फबारी ❤️❤️ #e&j। फैंस उनकी इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं।
कपल ने हाल ही में अपनी जुड़वा बेटियों नाम जीवा और एधा का पहला बर्थडे सेलिब्रट किया। इस खास दिन को रुबीना और अभिनव ने एक्ट्रेस के होम टाउन हिमाचल में मनाया। कपल ने अपने पहाड़ों वालों घर में एक ग्रैंड सेलिब्रेशन रखा था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थीं।