ऐश्वर्या राय के हाथों में सुर्ख लाल चढ़ी थी अभिषेक के नाम की मेहंदी, फूलों के जेवर और गुलाबी जोड़ा...17 साल पहले कुछ यूं सजी थी  बच्चन खानदान की बहू

Wednesday, Dec 04, 2024-10:38 AM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन फैंस के दिलों पर राज करती हैं। ऐश्वर्या आज भी उतनी ही खूबसूरत हैं जितनी डेब्यू के समय थी। करियर की पीक पर ऐश्वर्या ने 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी रचाई थी।

PunjabKesari

अब शादी के  17 साल बाद ऐश और अभिषेक के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। कई रिपोर्ट तो ऐसा दावा कर रही है कि कपल कभी-भी तलाक ले सकते हैं। लंबे समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय साथ में नजर भी नहीं आ रहे हैं। एक्ट्रेस के जन्मदिन में बच्चन परिवार का एक भी शख्स एक्ट्रेस को जन्मदिन विश तक नहीं किया।  हालांकि कपल इन सब पर चुप्पी साधे है। वहीं इन सभी चीजों के बीच ऐश्वर्या राय की मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

PunjabKesari

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस काफी सुंदर लग रही है। मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों में एक्ट्रेस किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं। ऐश्वर्या ने बेबी पिंक रंग का लहंगा पहना हुआ है जिसमें वे बेहद सुंदर लग रही हैं। पिंक लहंगा के साथ एक्ट्रेस ने फूलों से बनी ज्वेलरी भी पहनी थी जो उनके लुक पर चार चांद लगा रही थी।

PunjabKesari

 

फ़्लोरल ज्वेलरी में ऐश्वर्या राय ने लंबा हार, बाजूबंद, झुमके और माथा पट्टी शामिल किया था। ऐश्वर्या राय अपनी हथेलियों और पैरों पर मेहंदी लगवाती नजर आ रही हैं। अभिषेक बच्चन के नाम की मेहंदी लगाकर ऐश्वर्या राय काफी खुश नजर आ रही हैं। 

PunjabKesari

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का प्यार उमराव जान के सेट पर परवान चढ़ा था। गुरु के प्रीमियर के दौरान अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज किया था। कपल ने 20 अप्रैल 2007 में शादी रचाई थी। वहीं 16 नवंबर 2011 को कपल ने प्यारी सी बेटी आराध्या बच्चन का जिंदगी में स्वागत किया। 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News