सायरा बानो ने अपने 81वें जन्मदिन पर X से जुड़कर फैंस को दिया सरप्राइज
Saturday, Aug 23, 2025-12:07 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुनियाभर के फैंस के लिए खुशी की खबर यह है कि मशहूर अभिनेत्री सायरा बानो ने अपने 81वें जन्मदिन के मौके पर X (पहले ट्विटर) पर अपना डिजिटल डेब्यू किया। जंगली, पड़ोसन, शागिर्द और विक्टोरिया नं. 203 जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकीं सायरा बानो ने इस खास दिन को फैंस से और करीब जुड़ने के लिए चुना।
इंस्टाग्राम पर सायरा बानो पहले ही फैंस के दिलों में जगह बना चुकी हैं। वो अक्सर अपने दिवंगत पति और महान अभिनेता दिलीप कुमार की यादें साझा करती हैं, पुराने फिल्मी किस्से सुनाती हैं और शूटिंग के अनसुने पल बताती हैं। अब X पर भी फैंस उनसे ऐसी ही भावनात्मक कहानियाँ और यादें सुनने की उम्मीद कर रहे हैं।
सायरा बानो के लिए जन्मदिन हमेशा सिर्फ जश्न का नहीं बल्कि शुक्रिया अदा करने का दिन रहा है। अपने पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा –
“मेरा जन्मदिन हमेशा ऐसा दिन रहा है, यह सिर्फ खुशी मनाने का पल नहीं होता, बल्कि उन सभी लोगों और अनुभवों को याद करने का समय होता है जिन्होंने मुझे आज इस रूप में बनाया।”
उन्होंने अपनी ज़िंदगी का सबसे बड़ा तोहफ़ा दिलीप कुमार की मौजूदगी को बताया। उन्होंने लिखा –
“दुनिया जिनका इतना सम्मान करती है, उस इंसान का मुझे अपनाना और प्यार देना, मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा चमत्कार है।”
सायरा बानो का सोशल मीडिया पर आना उस रुझान का हिस्सा है, जहाँ पुराने ज़माने के स्टार्स डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म से जुड़कर अपनी पुरानी यादों को नई पीढ़ी तक पहुंचा रहे हैं।